व्यापार असंतुलन को दूर करने की जरूरत: चीन

चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने मंगलवार को कहा कि उनके देश का भारत के साथ व्यापार अधिशेष बनाये रखने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने व्यापार असुंतलन के समाधान की जरूरत पर बल दिया।

मुंबई : चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने मंगलवार को कहा कि उनके देश का भारत के साथ व्यापार अधिशेष बनाये रखने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने व्यापार असुंतलन के समाधान की जरूरत पर बल दिया।
क्विंग ने यहां उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारा भारत समेत किसी भी देश के साथ व्यापार अधिशेष बनाना या बनाये रखने का कोई इरादा नहीं है। हमें इस असुंतलन को खत्म करने तथा गतिशील व्यापार संतुलन प्राप्त करने की जरूरत है।’ कुछ क्षेत्रों में भारत की मजबूत स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत एक प्रमुख हस्ती है।
टीसीएस के वैश्विक साफ्टवेयर विकास केंद्र का दौरान करने के बाद यहां आये क्विंग ने कहा कि कंपनी ने जरूरी साफ्टवेयर उपलब्ध कराये हैं जिस पर आज कई चीनी बैंक काम कर रहे हैं। यह बताता है कि भारतीय उत्पाद चीन में प्रतिस्पर्धात्मक रूप से आगे हैं।
प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा कि भारत और चीन को जो कद है, उस हिसाब से मौजूदा 70 अरब डॉलर से कम का द्विपक्षीय व्यापार कम है। उन्होंने इसे बढ़ाये की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार नहीं बढ़े।’
द्वारकानाथ कोटनिस की सेवाओं को याद करते हुए क्विंग ने आज उनके परिवार से यहां ताज होटल में मुलाकात की। कोटनिस ने 1930 के दशक में चीन-जापान युद्ध के दौरान घायल तथा प्लेग से पीड़ित चीनी सैनिकों का उपचार किया था।
उन्होंने कोटनिस को भारतीय के साथ-साथ चीनी योद्धा बताया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.