Trending Photos
मुंबई/नई दिल्ली : आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में रोजाना नए मोड़ आ रहे हैं और नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में अभिनेता विंदू दारा सिंह रंधावा को आज गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार क्रिकेटर श्रीसंत ने स्पाट फिक्सिंग से मिली रकम से ही एक दिन में करीब दो लाख रुपये के कपड़े खरीदे थे और अपनी महिला मित्र को महंगा स्मार्टफोन भेंट किया था।
मुंबई के अपराध शाखा ने दावा किया है कि दिवंगत पहलवान और अभिनेता दारा सिंह के बेटे विंदू को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘सट्टेबाजों के संपर्क में रहने के कारण विंदू से पूछताछ की गई थी और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’ रियलिटी टीवी शो बिग बास के तीसरे सत्र के विजेता 49 वर्षीय विंदू को कई मौकों पर आईपीएल मैच देखते हुए और मैच के बाद होने वाली पार्टियों में हिस्सा लेते हुए देखा गया।
भारतीय क्रिकेट को झकझोरने वाले स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के संबंध में यह बालीवुड से पहली गिरफ्तारी है। विंदू के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 420, 465, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में विंदू को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और न्यायाधीश ने उन्हें 24 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु रॉय ने बताया कि हवाला कारोबारी अल्पेश कुमार पटेल को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 1.28 करोड़ रुपये जब्त किए गए। विंदू के साथ कथित तौर पर संपर्क में रहने वाले प्रेम तनेजा को भी गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार श्रीसंत ने एक दिन में मुंबई में 1. 95 लाख रुपये के डिजाइनर कपड़े खरीदे और अपनी महिला मित्र को करीब 42,000 रुपये का स्मार्टफोन उपहार में दिया। उसने आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग से मिले रुपयों का इसमें कथित रूप से उपयोग किया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व रणजी खिलाड़ी बाबू राव यादव को भी औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है। उसे कल दिल्ली से पकड़ा गया था और मामले में गिरफ्तार खिलाड़ी अजीत चंदीला के साथ उसके संपर्कों के बारे में पूछताछ की गई थी। दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि उसने 18 आरोपियों में से नौ की आवाज के नमूने ले लिए हैं जिसमें श्रीसंत, अंकित चव्हाण और चंदीला की आवाज के नमूने भी शामिल हैं। वे तीन खिलाड़ियों के हाथ से लिखावट के नमूने भी लेने की प्रक्रिया में हैं ।
जांचकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दिल्ली पुलिस में शिकायत देने के बाद मामले में गिरफ्तार 18 खिलाड़ियों एवं सट्टेबाजों के खिलाफ धारा 409 (आपराधिक विश्वासभंजन) भी जोड़ा गया है । इसके तहत उम्रकैद की सजा हो सकती है।
दिल्ली की एक अदालत ने श्रीसंत और 10 अन्य आरोपियों को पांच और दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मुंबई पुलिस की अपराधा शाखा का कहना है कि उनके पास फोन कॉल डाटा का रिकार्ड है जिससे पता चलता है कि विंदू सटोरिए जुपितर और पवन जयपुर तथा कुछ अन्य के संपर्क में था।
विंदू की पत्नी ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि क्या हुआ है। मैं उनके (बिंदू) के संपर्क में नहीं हूं। मैं नहीं जानती कि वह कहां हैं। मैं सिर्फ अपनी बेटी को स्कूल से लेकर आई हूं।’’
स्पॉट फिक्सिंग के मामले में मुंबई पुलिस के द्वारा अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीते 14 मई को सट्टेबाजी के कथित सरगना रमेश व्यास की पहली गिरफ्तारी हुई थी। विंदू को उनके जूहू स्थित आवास से पकड़ा गया है और आज सुबह उन्हें सटोरियों के साथ उनके कथित रिश्तों की वजह से गिरफ्तार किया गया।
रॉय ने कहा, ‘‘विंदू भी सट्टेबाजी में शामिल है। उससे हिरासत में पूछताछ जारी रहेगी।’’ दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के अलावा इस प्रकरण की जांच कर रही अपराधा शाखा ने कल एक कास्टिंग निर्देशक से भी पूछताछ की थी जिसने एस श्रीसंत को माडल्स के फोटोग्राफ दिए थे। अपराध शाखा ने इसके अलावा तेलुगु फिल्म निर्माता को भी तलब किया है जिसके इस दागी तेज गेंदबाज के साथ व्यावसायिक संबंध हैं।
इससे पहले इस तरह का संदेह जताया जा रहा था कि क्रिकेटरों को आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग के प्रति लुभाने के लिए जाल बिछाया गया।
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स टीम के उनके दो साथियों अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को कम से कम तीन आईपीएल मैचों में कथित तौर पर स्पाट फिक्सिंग में शामिल रहने के आरोप में 15 मई की रात को गिरफ्तार किया था। श्रीसंत के मित्र जीजू जनार्दन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।
हरियाणा के पलवल में रिश्तेदार के घर से चंदीला के क्रिकेट कीट से 20 लाख रुपये बरामद करने के एक दिन बाद पुलिस ने दावा किया कि इसने मुंबई में श्रीसंत द्वारा खरीदे कपड़ों एवं ब्लैकबेरी जेड 10 मॉडल का मोबाइल जब्त किया है जो उसने महिला मित्र को उपहार में दिया था। अपनी शिकायत में राजस्थान रॉयल्स ने कहा है कि उसने तीनों खिलाड़ियों से समझौता किया था जिसमें शर्त थी कि वे आईसीसी, बीसीसीआई और आईपीएल के नियमों का पालन करेंगे। (एजेंसी)