‘फिक्सिंग से निपटने को जल्द लाएंगे नया कानून’
Advertisement
trendingNow153321

‘फिक्सिंग से निपटने को जल्द लाएंगे नया कानून’

खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि वे खेलों में फिक्सिंग के साये से निपटने के लिये जल्द ही नया कानून लाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने हाल में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में दोषियों को कड़ी सजा की बात कही।

नई दिल्ली: खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि वे खेलों में फिक्सिंग के साये से निपटने के लिये जल्द ही नया कानून लाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने हाल में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में दोषियों को कड़ी सजा की बात कही।
जितेंद्र ने कानून मंत्री कपिल सिब्बल से प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिये बैठक की।
उन्होंने सिब्बल से बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मैं कानून मंत्रालय से सहमत हूं कि इसके लिये कानून होना चाहिए। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के शर्मनाक कृत्य में शामिल होने वाले लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’ (एजेंसी)

Trending news