कराची : पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने मंगलवार क उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें कहा जा रहा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
कुछ टीवी चैनल उनके संन्यास की खबरें चला रहे थे, जिससे यूसुफ को स्पष्टीकरण देने के लिये बाध्य होना पड़ा।
अड़तीस वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं पहले ही पाकिस्तानी टीम से बाहर हूं और कुछ समय से मैंने शीर्ष स्तर का क्रिकेट नहीं खेला है इसलिये संन्यास की घोषणा करने का मेरा उद्देश्य क्या होगा।’ उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ता मेरे चयन पर विचार नहीं कर रहे हैं और सच कहूं तो मुझे कुछ समय से नियमित क्रिकेट खेलने का भी मौका नहीं मिला।’
यूसुफ ने पाकिस्तान के लिये अंतिम वनडे नवंबर 2010 में अबुधाबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ऐसा लगता है कि यूसुफ ने पाकिस्तान के लिये दोबारा खेलने की उम्मीद छोड़ दी है। (एजेंसी)
पाकिस्तान
मैंने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है : यूसुफ
पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने मंगलवार क उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें कहा जा रहा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.