स्पॉट फिक्सिंग: हवाला कारोबारी गिरफ्तार, 1 करोड़ 28 लाख जब्त
Advertisement
trendingNow153300

स्पॉट फिक्सिंग: हवाला कारोबारी गिरफ्तार, 1 करोड़ 28 लाख जब्त

आईपीएल-6 मैच फिक्सिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को हवाला कारोबारी अल्पेश पटेल को गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस ने कहा कि अल्पेश सभी बुकीज के संपर्क में था और वह हवाला के जरिए पैसे इधर से उधर करता था।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : आईपीएल-6 मैच फिक्सिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को हवाला कारोबारी अल्पेश पटेल को गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस ने कहा कि अल्पेश सभी बुकीज के संपर्क में था और वह हवाला के जरिए पैसे इधर से उधर करता था।
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी हिमांशु रॉय ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस ने हवाला कारोबारी अल्पेश पटेल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक करोड़ 28 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अल्पेश सभी बुकीज के साथ संपर्क में था और हवाला के जरिए लोगों तक पैसे पहुंचाने का काम करता था।
संवाददाता सम्मेलन में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अल्पेश से बरामद नगदी को मीडिया के सामने पेश भी किया।
वहीं, आईपीएल फिक्सिंग मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लिए हैं।

Trending news