भारत ने जताया एतराज, पाकिस्तान ने किया आरोपों से इंकार
Advertisement
trendingNow141208

भारत ने जताया एतराज, पाकिस्तान ने किया आरोपों से इंकार

केंद्र सरकार ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या के मुद्दे को पाकिस्तान के सामने दृढ़ता से उठाते हुए कड़ा एतराज जताया। उधर, पाकिस्तान ने इस हमले में अपनी सेना की संलिप्तता से इंकार किया है।

नई दिल्ली/इस्लामाबाद : केंद्र सरकार ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या के मुद्दे को पाकिस्तान के सामने दृढ़ता से उठाते हुए कड़ा एतराज जताया। साथ ही उसने कहा कि वह भविष्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। उधर, पाकिस्तान ने इस हमले में अपनी सेना की संलिप्तता से इंकार किया है।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, `हम इसे पाकिस्तान सरकार के समक्ष दृढ़ता से उठाएंगे।` उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और इस मामले पर सख्ती से बात की गई। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों की हत्या व उनके शरीर को क्षत-विक्षत किया जाना `बेहद संवेदनशील` और हर किसी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, `हमने अपनी गहरी चिंता जताई है। हम पाकिस्तान से उचित कदम उठाने की उम्मीद करते हैं। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटनाएं फिर न हों।`
विदेश मंत्री ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में वर्ष 2003 से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम है, जो दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के उपायों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खुर्शीद ने कहा, `इसलिए युद्धविराम का उल्लंघन अपने आप में बड़ी चिंता है और निश्चित तौर पर इसका असर सम्बंधों को बेहतर बनाने के लिए लम्बे समय से किए जा रहे प्रयासों पर पड़ेगा, भले ही यह तुरंत न हो।`
पाकिस्तान ने इस मामले में अपनी सेना का हाथ होने से बुधवार को इनकार किया। पाकिस्तान पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पुंछ जिले में ऐसी किसी घटना होने को पाकिस्तान पूरी तरह से खारिज करता है। उन्होंने कहा, `हम कहते हैं कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है। यदि हमारी जांच पर्याप्त रूप से उचित नहीं है तो हम संयुक्त राष्ट्र से जांच के लिए कह सकते हैं।`
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, `पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय क्षेत्र में गश्त कर रहे दो भारतीय सैनिकों की पाकिस्तानी सेना द्वारा हत्या किए जाने के भारत के दावे को खारिज करता है। ये निर्मूल व निराधार आरोप हैं।` पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह एलओसी पर युद्धविराम को लेकर भारत एवं पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के जरिये जांच कराने के लिए तैयार है।
जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक ने बुधवार अपने भारतीय समकक्ष से टेलीफोन पर बातचीत कर भारत के दावे को खारिज कर दिया। पाकिस्तान के एक अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, `हमारी सेना ने हमले नहीं किए। भारतीय पक्ष पाकिस्तानी चौकी पर अपने हमले से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के दावे कर रहा है।`

Trending news