कुशवाहा ने जमानत अर्जी वापस ली
Advertisement

कुशवाहा ने जमानत अर्जी वापस ली

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के आरोपी प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की जमानत याचिका बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने सोमवार को वापस ले ली।

 

गाजियाबाद : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के आरोपी प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की जमानत याचिका बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने सोमवार को वापस ले ली। दूसरी ओर अदालत ने उप्र लघु औद्योगिक विकास निगम के पूर्व महाप्रबंधक अभयकुमार वाजपेयी व प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डा0 एसपी राम की न्यायिक हिरासत अवधि को 19 मार्च तक बढ़ा दिया।

 

सीबीआई ने शनिवार को बाबू सिंह कुशवाहा को विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) डा0 ए के सिंह की अदालत में पेश किया था। सीबीआई ने अदालत से पूर्व मंत्री को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर देने की मांग की थी।
सीबीआई के अनुरोध पर अदालत ने कुशवाहा को दस दिन की रिमांड पर भेज दिया था। सीबीआई अब उन्हें 13 मार्च को अदालत में पेश करेगी।

 

बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने शनिवार को जमानत अर्जी दाखिल की थी लेकिन सोमवार को उसे वापस ले लिया।
दूसरी ओर न्यायिक हिरासत में डासना जेल में बंद एनआरएचएम घोटाले के आरोपी अभयकुमार वाजपेयी व डा0 एसपी राम को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। जहां दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 19 मार्च तक बढा दी गई। दोनों की गिरफ्तारी इसी वर्ष छह जनवरी को हुई थी।  (एजेंसी)

Trending news