धूम्रपान छोड़ें, वरना मधुमेह का खतरा
Advertisement
trendingNow113360

धूम्रपान छोड़ें, वरना मधुमेह का खतरा

यदि धूम्रपान करते हैं तो हो जाइए सावधान। नेशनल कैंसर सेंटर के शोधकर्ताओं के एक दल ने अपने शोध में पाया है कि धूम्रपान छोड़ने के पांच साल बाद तक भी सिगरेट पीने वालों के मुधमेह की चपेट में आने का खतरा बना रहता है।

तोक्यो : यदि धूम्रपान करते हैं तो हो जाइए सावधान। नेशनल कैंसर सेंटर के शोधकर्ताओं के एक दल ने अपने शोध में पाया है कि धूम्रपान छोड़ने के पांच साल बाद तक भी सिगरेट पीने वालों के मुधमेह की चपेट में आने का खतरा बना रहता है।

 

40 से 69 आयु वर्ग के 59 हजार लोगों पर 1990 से 2003 के बीच किए गए शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि धूम्रपान करने वालों के मधुमेह की चपेट में आने की आशंका अधिक रहती है।

 

धूम्रपान छोड़ने के पांच साल बाद भी सिगरेट पीने वाले महिलाओं और पुरूषों में इस बीमारी के उभरने की संभावना 2. 84 फीसदी होती है। लेकिन पांच साल के बाद सिगरेट छोड़ने वालों को धूम्रपान का खतरा धूम्रपान नहीं करने वाले लोगों के समान ही होता है।

(एजेंसी)

Trending news