कोरोना वायरस से बचना है तो 'यमराज' को करें खुश!
Advertisement
trendingNow1651106

कोरोना वायरस से बचना है तो 'यमराज' को करें खुश!

पंडित जुगल किशोर ने कहा कि विशेष पूजा के माध्यम से मृत्यु के देवता यमराज को प्रसन्न करने की कोशिश की जा रही है.

शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यमुना घाट पर एक हवन का आयोजन किया

आगरा: ताज नगरी आगरा (Agra) के प्रसिद्ध ज्योतिष (Astrologer) और पर्यावरण संरक्षक का एक चौंका देने वाला बयान सामने आया है. उनका मानना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए भगवान को प्रसन्न किया जाना चाहिए.

  1. यमराज को प्रसन्न करने के लिए यमुना घाट पर की पूजा
  2. वायरस से बचाव के लिए दैव्य हस्तक्षेप की मांग की

शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यमुना घाट पर एक हवन का आयोजन किया, जिसमें COVID-19 से बचाव के लिए दैवीय हस्तक्षेप की मांग की गई. वैदिक सूत्र के अध्यक्ष और आगरा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रमोद गौतम ने हवन के बाद दिए बयान में कहा कि बृहस्पति पर राहू भारी है. इसके परिणामस्वरूप नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो रही है, जिससे कोरोना वायरस एक परेशानी बन चुका है.

fallback

वहीं, रिवर कनेक्ट कैंपेन के पंडित जुगल किशोर ने कहा कि विशेष पूजा के माध्यम से मृत्यु के देवता यमराज को प्रसन्न करने की कोशिश की जा रही है. जिससे कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव बेअसर हो जाएंगे. इसी क्रम में रिवर कनेक्ट कैंपेन के देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि हवन में मंत्रों के उच्चारण से कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा और सकारात्मक ऊर्जा से लोग फिर से स्वस्थ हो जाएंगे.

(इनपुट- IANS से)

ये भी देखें:- Holi 2020 : मोक्ष की नगरी में चिता की भस्म से खेलते हैं होली

Trending news