Trending Photos
Police Dancing On Punjabi Song: कैलिफोर्निया की एक पंजाबी शादी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड (Trend) कर रही है. दरअसल ये शादी का प्रोग्राम मनप्रीत तूर (Manpreet Toor) का था. हम सभी जानते हैं कि पंजाबी शादियों में पंजाबी गानों का लाउड तड़का होना लाजमी है. ऐसे में मनप्रीत के एक पड़ोसी ने पुलिस को शोर (Noise) मचाए जाने की शिकायत कर दी.
पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस शादी में शोर रुकवाने के लिए पहुंची. जैसे ही लोगों ने शादी में पुलिस (Police) को देखा तो सबके चेहरे पर टेंशन आ गई. लेकिन उसके बाद इस प्री वेडिंग प्रोग्राम (Pre Wedding Function) में जो हुआ उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. पूरा किस्सा जानने से पहले एक बार सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल इस वीडियो को जरूर देखें...
ये भी पढें: जेंडर चेंज कर औरत बनी मर्द, फिर ऐसा क्या हुआ जो दोबारा बन गई फीमेल
शादी में शोर रोकने के लिए आए दोनों ही पुलिस अधिकारी पंजाबी गाने (Punjabi Song) पर नाचने लगे. 'ABC10' की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला 13 अप्रैल का है. इस प्रोग्राम में रात में सभी नाचने में बिजी थे और बहुत लाउड म्यूजिक (Loud Music) बज रहा था. ये प्री वेडिंग प्रोग्राम 10 बजे के बाद भी जारी था. इतने शोर से परेशान होकर एक पड़ोसी ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस में कर दी.
ये भी पढें: कार ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर, हादसे का VIDEO देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
पुलिस ने जब तूर फैमिली से गानों की वॉल्यूम (Volume) कम करने को कहा तो उनकी बात मानने के लिए फैमिली ने एक शर्त रखी. वो शर्त (Condition) ये थी कि दोनों पुलिस वाले भी उनके साथ एक गाने पर नाचें. इसके बाद पुलिस वालों ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया. शर्त के मुताबिक दोनों पुलिस वाले तूर फैमिली के साथ एक पंजाबी गाने पर नाचते (Dancing) दिखाई दिए.
LIVE TV