Trending Photos
Fine Of Train Tickets: बर्मिंघम के पनाशे चिदकवा को 2.70 पाउंड के टिकट पर 272 पाउंड के जुर्माने से जूझना पड़ रहा है. अधिकारियों (Officials) ने इसे लेकर दावा किया था कि मामले के धोखाधड़ी (Fraud) से जुड़े होने के कारण इतना भारी फाइन लगाया गया है.
एक बच्चे के पिता पनाशे (Panashe Chidakwa) ने बताया कि उनसे कहा गया कि अगर उन्होंने जुर्माना नहीं भरा तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा. इस शख्स के मुताबिक अपना खाना, किराया (Rent) और तीन साल के बेटे की नर्सरी फीस से समझौता करने के बाद भी ये इतना पैसा नहीं जमा कर पाया.
ये भी पढें: घर में ऐसी जगह छिपकर बैठ गई बिल्ली, ढूंढने में छूट गए पसीने; आप भी देखें Video
पनाशे ने जनवरी में एक ऐप के जरिए लॉन्गब्रिज (Longbridge) से किंग्स नॉर्टन (Kings Norton) के लिए एक टिकट खरीदा था. महामारी के दौरान पैसों की किल्लत से जूझने के बाद इन्होंने अपना किराया कम करने के लिए एक रेलकार्ड (Railcard) जोड़ने का फैसला किया था. लेकिन ट्रेन के अधिकारियों ने उस पर जुर्माना लगा दिया क्योंकि उनके पास कोई डिस्काउंट कार्ड (Discount Card) नहीं था. पनाशे ने बताया कि उनके खरीदे टिकट को फर्जी बताया गया. पनाशे ने इस पर पैसे वापस करने की बात कही थी.
ये भी पढें: दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन से साइन करवाया ऐसा एग्रीमेंट, लिखी थी मजेदार चीजें
पैसों की कमी से परेशान पनाशे ने बताया कि कोर्ट (Court) में सब कुछ जल्दबाजी में हो गया. इन लोगों ने मुझ जैसे गरीब शख्स पर इतना ज्यादा जुर्माना लगा दिया. अजीब बात तो ये है कि मुझे एक 263 रुपये (£2.70) ट्रेन टिकट के लिए जेल (Prison) तक जाना पड़ सकता है. बता दें कि अदालत ने कहा है कि 6 जून तक 21,000 रुपये (£272) का भुगतान करना होगा.
LIVE TV