कृपानाथ मल्लाह के समर्थकों ने उनके डिप्टी स्पीकर बनने पर उन्हें हाथी की सवारी कराई, लेकिन हाथी बिदक गया और वह महावत के साथ सीधे जमीन पर आ गिरे.
Trending Photos
नई दिल्ली : हाथी की सवारी के दौरान असम विधानसभा के नए चुने गए डिप्टी स्पीकर हंसी का पात्र बन गए. दरअसल उनके समर्थकों ने उनके डिप्टी स्पीकर बनने पर उन्हें हाथी की सवारी कराई, लेकिन हाथी बिदक गया और वह महावत के साथ सीधे जमीन पर आ गिरे. हालांकि अच्छी बात ये रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई. ये किस्सा असम के करीमगंज जिले का है. जमीन पर गिरने वाले विधायक कृपानाथ मल्लाह हैं.
दरअसल असम विधानसभा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष बनने के बाद कृपानाथ मल्लाह करीमगंज जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र राताबरी में गए थे. यहां पर उनके उत्साही समर्थकों ने उनका स्वागत किया और उन्हें हाथी की सवारी कराई. विधानसभा क्षेत्र में कृपानाथ को हाथी पर बिठाकर रैली निकाली जा रही थी. लेकिन इसी दौरान एक जगह उनका हाथी बुरी तरह बिदक गया. उसे महावत ने काफी संभालने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा.
राजस्थान के इस गांव में मिलता है चमत्कारी पत्थर, दूध को बना देता है दही
हाथी के बिदकने से महावत और कृपानाथ मल्लाह का संतुलन बुरी तरह बिगड़ा और दोनों एक एक कर जमीन पर गिर पड़े. कृपानाथ के समर्थकों ने लपककर उन्हें जमीन से उठाया. उन्हें और महावत को कोई चोट नहीं आई. ये घटना शनिवार 6 अक्टूबर की बताई जा रही है.
#WATCH: Newly-elected deputy speaker of Assam assembly Kripanath Mallah falls off an elephant. He was being welcomed by his supporters in
Ratabari, his own constituency, in Karimganj district. The deputy speaker was unhurt in the incident. (06.10.2018) #Assam pic.twitter.com/2UYHkS7zvx— ANI (@ANI) October 8, 2018
कृपानाथ मल्लाह पहले कांग्रेस में थे. लेकिन पिछले चुनाव में वह पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने करीमगंज जिले की विधानसभा से चुनाव जीता था. अभी हाल में ही उन्हें असम विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया था.