सारे मेंढ़क अजगर की पीठ पर बिना कोई हरकत किए चिपके रहे, जो जहां था वहीं पड़ा रहा.
Trending Photos
नई दिल्लीः भारी वर्षा और बाढ़ के चलते अक्सर लोग बेघर हो जाते हैं और मुश्किल में फंसने पर उन्हें कई बार किसी अनजान शख्स से लिफ्ट भी मांगनी पड़ती है. ऑस्ट्रेलिया में बारिश के बाद आई बाढ़ के चलते मेंढ़कों ने भी खुद को बचाने के लिए कुछ ऐसा ही किया. मेंढ़कों के झुंड ने बाढ़ से बचने के लिए एक बड़े अजगर का सहारा लिया और उसकी पीठ पर चढ़ गए. खुद बचाने के लिए की गई इस कवायद में जब मेंढ़कों को एहसास हुआ कि वह किसके ऊपर चढ़ें हुए हैं तब फुदकने वाले इस जीव के पास स्न्न पड़े रहने के आलावा कोई विकल्प नहीं बचा. सारे मेंढ़क अजगर की पीठ पर बिना कोई हरकत किए चिपके रहे, जो जहां था वहीं पड़ा रहा.
वायरल हो रहा ये वीडियो आप भी देख सकते हैं कि कैसे एक नहीं, पूरे 12 मेंढ़क साढ़े 11 फुट लंबे अजगर पर चढ़ गए हैं. इस वीडियो में गौर करने वाली बात ये भी है कि मेंढ़कों के झुंड के साथ साथ अजगर महाराज भी कोई हरकत नहीं कर रहे हैं. पहली नजर में ऐसा लगता है जैसे किसी ट्रेन की छत पर सवारी बैठी हो. आप भी देखिए इस अनोख वीडियो को.
जून 2018 में भारत के पश्चिम बंगाल से अजगर का एक वीडियो सामने आया था. उस वक्त जलपाईगुड़ी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक गांव से रेस्क्यू किया गया एक अजगर वन अधिकारी के गले को ही कसने की कोशिश करने लगा था. जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त घटी जब वह वन अधिकारी अजगर को गांव वालों के कहने पर अपने कंधे पर रखता है और लोग सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं. सेल्फी के क्रेज में हटी थोड़ी सी सावधानी के चलते बैकुंठपुर फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर संजय दत्ता की जान पर बन आई.
#WATCH Narrow escape for Sanjoy Dutta, Range Officer of Baikunthapur Forest in Jalpaiguri after a python he rescued from a village almost strangled him to death while he was posing for selfies with locals. #WestBengal pic.twitter.com/KroJHOCOkk
— ANI (@ANI) June 18, 2018
बताया गया कि 18 फीट लंबा यह अजगर करीब 40 किलोग्राम वजन का था. रेंज अधिकारी संजय दत्ता उसे अपने कंधों पर रखकर तस्वीरें खिंचवा रहे थे तभी अजगर ने उनके गले में लिपटना शुरू कर दिया था. अजगर ने पकड़ इतनी तेज कर दी थी कि वन अधिकारी की सांस रुकने लगी थी. कुछ अनहोनी होती उससे पहले ही वहां मौजूद अन्य अधिकारियों और लोगों ने अजगर को उनके गले से छुड़ा लिया और संजय दत्ता की जान बच गई. हालांकि अजगर की पकड़ से उन्हें छुड़ाने के लिए लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ी.