Trending Photos
Dog Fights With Tiger: अगर कोई कहे कि किसी गीदड़ ने शेर को चैलेंज (Challenge) कर दिया तो आपको जाहिर तौर पर लगेगा कि ये क्या मजाक है. लेकिन ऐसा ही कुछ इस ट्रेंडिंग वीडियो (Viral Video) में हो रहा है, जिसमें आप एक कुत्ते को बाघ से लड़ते (Fighting) हुए देख सकते हैं.
इस वीडियो को देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबाने (Clench Finger) लगेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ते ने अपने से कही ज्यादा ताकतवर जानवर को ललकार दिया. इस वीडियो (Trending Video) को जो कोई देख रहा है दंग हो रहा है. पूरा मामला जानने से पहले आप भी इस वीडियो को जरूर देखें...
ये भी पढें: कर्मचारियों के लिए ऐसे नियम सुनकर मुंह से निकलेगा OMG! लिस्ट देख लोग करने लगे ट्रोल
इस वीडियो पर कमेंट (Comment) करते हुए लोगों का कहना है कि जीवन में इस बाघ जैसी सहनशक्ति (Tolerance) और कुत्ते जैसी बहादुरी आ जाए तो जिंदगी कितनी बेहतर हो सकती है. इस वीडियो पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन फिर भी इस कुत्ते के साहस (Courage) की तो दाद देनी ही पड़ेगी. इसके साथ ही बाघ भी इस तरह का बर्ताव झेलने के लिए तारीफ का हकदार है.
ये भी पढें: 'मैगी' बनी शादी टूटने की वजह, इतनी सी बात पर दे दिया पत्नी को तलाक!
बताया जा रहा है कि ऐसे किसी कुत्ते (Dog) का एक बाघ को ललकार देना कोई आम घटना नहीं है. हालांकि इस तरह की घटना तब संभव है जब दोनों जानवर (Animals) एक साथ पाले गए हों और बचपन से ही एक दूसरे के साथ बड़े हुए हों.
LIVE TV