Trending Photos
Passengers Been Evacuated: डोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो से आने वाली रेड एयर की फ्लाइट (Red Air Flight) आग की लपटों में उलझने से पहले एक छोटी सी इमारत और एक कम्युनिकेशन टॉवर से टकरा गई थी. इस प्लेन में 126 यात्री थे. बता दें कि ये हादसा मियामी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Miami International Airport) पर हुआ.
यात्रियों को निकाला गया बाहर
यात्रियों को विमान (Plane) से बाहर निकाला गया. एपी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं और उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रेड एयर की फ्लाइट में लैंडिंग गियर (Landing Gear) फेल होने के कारण आग लगी थी. पहले आप भी इस हादसे का वीडियो देखें...
#BREAKING: Aircraft catches fire as its landing gear collapsed
Multiple Emergency crews are currently at the scene as Red Air aircraft catches fire as its landing gear collapsed after landing at Miami International Airport All passengers been evacuated pic.twitter.com/3D8Ioak9kn
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) June 21, 2022
ये भी पढें: स्कूटी पर ढेर सारा सामान लादकर ऐसे करने लगा ड्राइव, लोग बोले- 32GB के फोन में 31.9GB
वीडियो देख रह जाएंगे दंग
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस हादसे के वीडियो को देख कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में आसमान को काले धुएं से ढका हुआ देखा जा सकता है. यात्रियों (Passengers) के चेहरे पर साफ-साफ डर दिख रहा है. सभी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागते हैं. इस आग को बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियां (Firefighting Vehicles) मौके पर पहुंची.
ये भी पढें: चौराहे पर Traffic Police ने किया ऐसा डांस, माइकल जैक्सन के स्टेप्स देख लोग बने फैन
यात्रियों का खतरनाक अनुभव
इस हादसे की वजह से कुछ फ्लाइट्स को भी विलंबित (Delay) करना पड़ा. एक पैसेंजर ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि चारों ओर भगदड़ (Panic) मच गई थी. सभी अफसर अपना काम करने में जुटे हुए थे. ये बहुत ही खतरनाक अनुभव (Terrible Experience) था.
LIVE TV