अमेरिका और नॉर्थ कोरिया से चीन की अपील, बेहतर करें आपसी संबंध
Advertisement
trendingNow1476358

अमेरिका और नॉर्थ कोरिया से चीन की अपील, बेहतर करें आपसी संबंध

चीन का मानना है कि ट्रंप और किम जोंग उन के बीच जून में हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद से परमाणु निरस्त्रीकरण पर बहुत कम प्रगति हुई है.

फाइल फोटो

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्योंगयांग और वाशिंगटन एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करेंगे ताकि कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति वार्ता ‘‘सकारात्मक प्रगति करती रहे.’’ शी ने बीजिंग में री योंग हो से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच जून में हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद से परमाणु निरस्त्रीकरण पर बहुत कम प्रगति हुई है.

आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शी ने उम्मीद जताई कि उत्तर कोरिया और अमेरिका एक साथ आ सकते हैं और एक-दूसरे की वैध चिंताओं को दूर करेंगे ताकि कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति वार्ता की प्रक्रिया सकारात्मक प्रगति करती रहे. चीन, उत्तर कोरिया का मुख्य कूटनीतिक और व्यापारिक साझेदार है. शी ने कहा, ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप समेत अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति अब भी निरंतर बदल रही है इसलिए चीन और उत्तर कोरिया के बीच स्थिति में समन्वय अब भी अत्यंत आवश्यक है.’’ 

दूसरी ओर, री ने कहा कि उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अब भी प्रतिबद्ध है. री ने विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वांग ने कहा, ‘‘चीन उम्मीद करता है कि उत्तर कोरिया और अमेरिका बातचीत करेंगे और अपनी चिंताओं के बीच संतुलन बनाएंगे तथा दोनों देशों के संयुक्त बयान में तय किए गए लक्ष्यों को हासिल करेंगे.’’ 

(इनपुट-भाषा)

Trending news