Trending Photos
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी गैंगस्टर फहीम मचमच (Fahim Machmach) की मौत हो गई है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सूत्रों के मुताबिक, फहीम मचमच कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. फहीम की मौत पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में हुई.
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात को कराची के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 51 साल के फहीम मचमच की मौत हो गई. फहीम मचमच के खिलाफ मर्डर, हत्या की कोशिश, फिरौती और अन्य आपराधिक मामलों में मुंबई समेत कई अन्य शहरों में केस दर्ज थे. पुलिस को उसकी तलाश थी.
ये भी पढ़ें- USA ने काबुल से 15 दिन में निकाले एक लाख से ज्यादा लोग, ऐसे चला रेस्क्यू
पुलिस के अनुसार, फहीम मचमच दक्षिण मुंबई के भिंडी बजार इलाके के पेरू लेन का रहने वाला था. वो दाऊद इब्राहिम और उसके दाहिने हाथ छोटा शकील का करीबी बन गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फहीम मचमच पिछले सात साल से दाऊद इब्राहिम के साथ पाकिस्तान में रह रहा था.
हाल ही में मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने फहीम मचमच के एक साथी को गिरफ्तार किया था. आरोपी उस वक्त तक फहीम मचमच के संपर्क में था, इसी से फहीम मचमच के बारे में जानकारी मिली.
VIDEO
ये भी पढ़ें- Drugs Case: Armaan Kohli ने पूछताछ में दिए ऐसे जवाब, NCB ने लिया हिरासत में
बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने साल 1995 में फहीम मचमच को रंगदारी और अन्य आपराधिक मामलों के आरोप में गिरफ्तार किया था. बाद में उसको जमानत मिल गई थी. फहीम मचमच को एक बार मुंबई एयरपोर्ट पर भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब वो दुबई भागने की कोशिश कर रहा था. हालांकि अगले प्रयास में फहीम मचमच देश से बाहर भागने में कामयाब हो गया था.
LIVE TV