Trending Photos
बीजिंग: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ह्यूमन ब्रेस्ट मिल्क (Human Breast Milk) की तस्करी की जा रही है. चीनी मीडिया के इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर बहस छिड़ गई है. चीन में इस 'उद्योग' को रेगुलेट करने के उपायों पर बहस हो रही है. इस काले कारोबार ने चीन में कोरोना (Corona) का खतरा और बढ़ा दिया है.
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये काला बाजार Baidu Tieba और सेकंड हैंड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Xianyu, Zhihu, या Sina Weibo पर चल रहा है. चीन (China) में सोशल मीडिया पर कई मां-बाप अपने नवजात बच्चों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय ब्रेस्ट मिल्क की की मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ युवा भी अपने लिए ब्रेस्ट मिल्क खरीद रहे हैं. चीनी मीडिया की ओर से इस काला बाजारी का पर्दाफाश होने के बाद कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से ऐसी पोस्ट डिलीट की जा रही हैं.
चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर कई महिलाएं ब्रेस्ट मिल्क बेचने के लिए आगे आ रही हैं. यह दूध पूरी तरह सुरक्षित है, ये विश्वास दिलाने के लिए कुछ लोग एक टेस्ट रिपोर्ट देने का भी दावा कर रहे हैं. चीनी न्यूज पोर्टल thepaper.cn ने कुछ खरीदारों के हवाले से कहा कि उन्होंने खुद ब्रेस्ट मिल्क पिया क्योंकि उनका मानना था कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और मुंहासों को ठीक करता है. कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर खुद स्तनपान करने की भी मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ISIS ने ली काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले की जिम्मेदारी, अमेरिका ने किया ये ऐलान
चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस दूध की कीमत 500 युआन से 2,000 युआन (करीब 22 हजार रुपये) प्रति 500 ग्राम तक है. 100 मिलीलीटर के प्रत्येक बैग की कीमत 15 से 50 युआन है. जबकि 2000 में चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से एक प्रशासनिक नोटिस जारी कर ब्रेस्ट मिल्क की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई थी. 2013 की शुरुआत में भी चीनी मीडिया ने ह्यूमन ब्रेस्ट मिल्क की बिक्री का खुलासा किया था.
LIVE TV