VIDEO: पाकिस्तान के इस सब्जी वाले को लगते हैं 'झटके', सामने आई ये है वजह
Advertisement
trendingNow1982270

VIDEO: पाकिस्तान के इस सब्जी वाले को लगते हैं 'झटके', सामने आई ये है वजह

सब्जी वाले से जब पूछा गया कि उनको झटके लगने की वजह क्या है? क्या किसी बीमारी की वजह से झटके लगते हैं, तो उसने हैरान करने वाली वजह बताई.

वजीर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) का एक सब्जी वाला सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा में है. इस सब्जी वाले की दुकान पर सिर्फ खरीदारी के लिए ही भीड़ नहीं जुट रही बल्कि सैकड़ों लोग सिर्फ इसे देखने के लिए आ रहे हैं. सब्जी वाले को 'करंट' के झटके लगते हैं, इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

  1. सब्जी वाला सोशल मीडिया पर छाया
  2. पाकिस्तान के सब्जी वाले का खास अंदाज
  3. ग्राहकों को भाया सब्जी बेचने का ये अंदाज

क्यों लगते हैं झटके?

पाकिस्तान (Pakistan) के मियांवाली के रहने वाले वजीर खान सब्जी बेचते हैं. उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वे सब्जी बेचने के दौरान झटके खाते दिख रहे हैं. पाकिस्तान के एक होस्ट ने वजीर खान से बात करते हुए वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है. होस्ट से बात करने के दौरान भी वजीर खान को झटके लग रहे हैं. होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या कोई बीमारी है जिसकी वजह से झटके आते हैं? 
 

पहले डरते थे ग्राहक

सब्जी वाले से जब पूछा कि उनको झटके लगने की वजह क्या है? क्या किसी बीमारी की वजह से झटके लगते हैं? तो उन्होंने कहा कि वह वीडियो बनाने के लिए जानबूझकर ऐसा करते हैं. वजीर खान ने कहा, सब्जी बेचते हुए उन्हें 12-13 साल हो गए हैं. वह ग्राहकों को रिझाने के लिए ऐसा करते हैं. पहले ग्राहक उनसे डरते थे लेकिन अब सब्जी खरीदकर ले जाते हैं. वजीर सब्जी बेचने के लिए खास तरह से ग्राहकों को बुलाते हैं.

यह भी पढ़ें: असम: दो नावों में टक्‍कर, 60 लापता; PM मोदी ने कहा-लोगों को बचाने की हो रही कोशिश

सरकार से की ये मांग

वजीर खान से पूछा गया कि क्या सब्जी बेचकर उनके घर का खर्च चल जाता है तो उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ रोज का जेब खर्च निकल पाता है. वजीर कहते हैं कि उन्हें कुछ बीमारी भी है और कुछ तो वे जानबूझकर भी ऐसा करते हैं. वजीर खान ने सरकार से इलाज कराने की मांग भी की है. 

LIVE TV

Trending news