पाकिस्तानी Anchor Nida Yasir ने TV शो में पूछे ऐसे सवाल, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
trendingNow1980138

पाकिस्तानी Anchor Nida Yasir ने TV शो में पूछे ऐसे सवाल, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

पाकिस्तान की टीवी एंकर निदा यासिर (Anchor Nida Yasir) को यह भी नहीं मालूम कि ‘फॉर्मूला 1’ कार (Formula One Race Car) चीज क्या है? सोशल मीडिया पर एंकर निदा यासिर का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. 

पाकिस्तानी टीवी एंकर निदा यासिर (फाइल फोटो साभार: Twitter)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) आए दिन किसी न किसी वजह से अपनी किरकिरी कराता रहता है. कभी पाकिस्तानी नेताओं की हरकतें ऐसी होती हैं कि पूरे देश की किरकिरी होने लगती है तो कभी वहां के क्रिकेटर व फिल्म एक्ट्रेस फजीहत कराते रहे. पाकिस्तानी मीडिया इन सबसे भी आगे है. भैंस का इंटरव्यू लेने वाले पाकिस्तानी रिपोर्टर को लोग भूले नहीं हैं कि एक पाकिस्तानी महिला एंकर ने मूर्खता का नया 'रिकॉर्ड' कायम कर दिया है. पाकिस्तान की इस महिला एंकर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

  1. पाकिस्तान की महिला एंकर का बना मजाक
  2. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
  3. TV एंकर निदा यासिर के अजब-गजब सवाल
  4.  

एंकर का लोटपोट करने वाला इंटरव्यू

एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर ने इंटरव्यू के दौरान ऐसे सवाल पूछे कि सुनने वाला अपनी हंसी नहीं रोक सकता. सोशल मीडिया यूजर्स इस न्यूज एंकर की खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं. पाकिस्तान की टीवी एंकर निदा यासिर (Anchor Nida Yasir) को यह भी नहीं मालूम कि ‘फॉर्मूला 1’ कार (Formula One Race Car) चीज क्या है? वायरल वीडियो क्लिप में एंकर निदा दो लोगों का इंटरव्यू ले रही होती हैं. फॉर्मूला-1 कार पर एंकर का 'ज्ञान' जान देखकर आप सिर पकड़ लेंगे.

यह भी पढ़ें: गिलानी के साथ 'दफन' हुए PAK के नापाक इरादे, बौखलाए इमरान ने BJP-RSS पर निकाली भड़ास

‘फॉर्मूला 1’ कार को लेकर एंकर का 'ज्ञान'

निदा यासिर (Nida Yasir) अपने शो में आए गेस्ट से ‘फॉर्मूला 1’ कार को लेकर सवाल पूछती हैं कि इस कार में कितने लोग बैठ सकते हैं. तो कभी कहती हैं, ..आपने एक सीट वाली कार से शुरुआत की है. आपने इस कार का फॉर्मूला कब बनाया. अभी एक्सपेरिमेंट किया है या नहीं. एंकर आखिर में पूछती हैं ये कार कितनी तेज चलती है?

 

कब का है ये वीडियो?

हालांकि, बताया जा रहा है कि निदा यासिर का ये इंटरव्यू काफी पुराना है. अली कासिम नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- होस्ट करने से पहले इस लेडी ने Formula-1 के बारे में गूगल क्यों नहीं किया? इस वीडियो पर ट्रोलर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

LIVE TV

Trending news