Advertisement
trendingPhotos950223
photoDetails1hindi

China में मिला तबाही का 'जखीरा', बर्फ में दबे हैं खतरनाक 'वायरस'

New Viruses In China: चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया जूझ रही है. अब तक कोरोना लाखों लोगों को जिंदगियां लील चुका है और अभी भी कहर जारी है. इसी बीच वायरस को लेकर सामने आई एक और रिपोर्ट ने और चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बर्फ के नीचे 15,000 साल पुराने वायरस दबे हुए हैं. वायरस ये 'जखीरा' बाहर आने का इंतजार कर रहा है.

 

15 हजार साल पुराने वायरस

1/5
15 हजार साल पुराने वायरस

चीन में हाल ही में Monkey B Virus (BV) से मौत का पहला मामला सामने आया है कि इसी बीच माइक्रोबायोम जर्नल (Microbiome journal) में पब्लिश एक स्टडी ने चिंता और बढ़ा दी है. स्टडी के अनुसार चीन (China) के तिब्बती पठार में 15 हजार साल पुराने बर्फ के नमूनों में वायरस मिले हैं. परेशानी की बात यह है कि वैज्ञानिक भी इन वायरस को लेकर पूरी तरह बेखबर हैं.

 

हजारों साल पहले पृथ्वी पर एक्टिव थे ये वायरस

2/5
हजारों साल पहले पृथ्वी पर एक्टिव थे ये वायरस

ये वायरस पहली बार सामने आए हैं जिस वजह से मेडिकल साइंस इसको लेकर पूरी तरह अनभिज्ञ है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हजारों साल पहले ये वायरस पृथ्वी पर एक्टिव थे बाद में ये बर्फ में जम गए. 

कई वायरस अभी भी जिंदा

3/5
 कई वायरस अभी भी जिंदा

रिपोर्ट में कहा गया है कि हजारों साल बाद भी कई वायरस जिंदा मिले हैं और अब तक खोजे गए सभी वायरसों से ये पूरी तरह अलग हैं. इससे सवाल उठता है अब तक की रिसर्च इन वायरस को रोकने में कितना सक्षम हो पाएगी. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि वायरस की जांच के लिए वैज्ञानिकों ने नया तरीका अपनाया है.

 

चीन के पश्चिमी ग्लेशियरों की स्टडी बाकी

4/5
 चीन के पश्चिमी ग्लेशियरों की स्टडी बाकी

स्टडी में बताया गया है कि बर्फ के ये ग्लेशियर समय के साथ धीरे-धीरे बने और इनमें हवा और धूल के साथ वायरस भी जम गए. रिसर्च के प्रमुख लेखक और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ब्रिड पोलर एंड क्लाइमेट रिसर्च सेंटर के झी-पिंग झोंग के मुताबिक अभी चीन के पश्चिमी ग्लेशियरों का अध्ययन नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: सिम कार्ड की तरह बदल सकते हैं बिजली कनेक्‍शन, मोदी सरकार लाने जा रही नया कानून

 

बर्फ में जमे हैं 33 वायरस

5/5
बर्फ में जमे हैं 33 वायरस

शोधकर्ताओं को बर्फ में जमे 33 वायरस के जेनेटिक कोड मिले हैं, जिसमें से चार की पहचान पहले भी की जा चुकी है. वहीं 28 वायरस पहली बार मिले हैं. इनके बारे में पहले की कोई जानकारी नहीं है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़