Advertisement
trendingPhotos947737
photoDetails1hindi

Noor Mukadam's Killing: Pakistan में क्यों काटा गया Former Diplomat की बेटी का सिर? ये है वजह

Noor Mukadam's Murder: पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक (Pakistan's Former Diplomate) शौकत मुकादम की बेटी नूर मुकादम की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. आरोपी ने बेरहमी से नूर मुकादम को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी जहीर जाफर ने पहले नूर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और बाद में धारदार हथियार से उनका गला काट दिया. पुलिस की जांच कई अहम खुलासे हुए हैं.

पूर्व पाकिस्तानी राजदूत की बेटी की बेरहमी से हत्या

1/5
पूर्व पाकिस्तानी राजदूत की बेटी की बेरहमी से हत्या

पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद में बीते मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व राजदूत शौकत मुकादम की बेटी नूर मुकादम (Noor Mukadam Murder Case) की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी की पहचान इस्लामाबाद की एक बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के सीईओ के बेटे जहीर जाफर के रूप में हुई है. पुलिस ने अबतक इस मामले में पीड़िता के एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी जहीर की तलाश जारी है. (नूर मुकादम/फाइल फोटो/साभार- ट्विटर)

इस वजह से नूर मुकादम का सिर किया गया कलम

2/5
इस वजह से नूर मुकादम का सिर किया गया कलम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नूर मुकादम (Noor Mukadam) का मर्डर आरोपी से ब्रेकअप को लेकर हुआ. आरोपी जहीर पीड़िता नूर से रिश्ता जोड़ना चाहता था लेकिन नूर ने इनकार कर दिया. जिसको आरोपी बर्दाश्त नहीं कर पाया. आरोपी ने पहले नूर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, फिर चाकू से नूर पर कई वार किए. इसके बाद आरोपी जहीर ने नूर का सिर काट दिया. (नूर मुकादम/फाइल फोटो/साभार- ट्विटर)

पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा

3/5
पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा

पुलिस की जांच में पता चला है कि नूर मुकादम बीते मंगलवार को आरोपी जहीर जाफर के घर पहुंची थीं. नूर सुबह से ही अपने पिता के संपर्क में नहीं थीं. आरोपी जहीर एक ड्रग एडिक्ट है. वहीं दोनों के बीच विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि जहीर ने कथित रूप से नूर को मार डाला. (जहीर जाफर/फाइल फोटो/साभार- ट्विटर)

पाकिस्तान में नूर की हत्या का विरोध

4/5
पाकिस्तान में नूर की हत्या का विरोध

जान लें कि नूर मुकादम के पिता साउथ कोरिया और कजाकिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत थे. नूर की हत्या के बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध जताया गया. यूजर्स ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. (माता-पिता के साथ नूर मुकादम/फाइल फोटो/साभार- ट्विटर)

विदेश मंत्रालय ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

5/5
विदेश मंत्रालय ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने नूर मुकादम की हत्या की घटना की निंदा की है और पीड़ित परिवार के साथ संवेदना जताई है. उन्होंने ट्वीट किया कि एक वरिष्ठ साथी और पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक की बेटी के मर्डर से बहुत दुख हुआ. पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदना है. अपराधी को कड़ी सजा दी जाएगी. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स) (इनपुट- IANS)

ट्रेन्डिंग फोटोज़