Trending Photos
स्वात: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा के स्वात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां टिकटॉक (TikTok) वीडियो शूट करते वक्त धोखे से पिस्टल चल गई और गोली लगने की वजह से एक लड़के की मौत (TikToker Dies As Pistol Goes Off Accidentally) हो गई.
पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक (TikTok) बना रहा लड़का शूटिंग के दौरान असली पिस्टल (Pistol) और गोली का इस्तेमाल कर रहा था. वीडियो बनाते वक्त धोखा हो गया और टिकटॉक बना रहे लड़के को गोली लग गई.
पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि पीड़ित की मौत टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) शूट करते वक्त हुई. इस दौरान उसने खुद को गोली मार ली.
ये भी पढ़ें- हमास पर भारी इजरायल के 'निंजा', इस घातक हथियार ने फिलिस्तीन में मचाया कोहराम
पाकिस्तानी पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि टिकटॉक स्टार का नाम हमीदुल्लाह था. वह टिकटॉक पर सुसाइड का एक वीडियो शूट कर रहा था. इस दौरान पिस्टल चल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
एक चश्मदीद ने बताया कि टिकटॉक स्टार हमीदुल्लाह ने सुसाइड का वीडियो शूट करने के लिए एक पिस्टल का इंतजाम किया था. उसको पिस्टल में गोली के होने का पता नहीं था. वह पास के पहाड़ पर अपने दोस्तों के साथ टिकटॉक वीडियो शूट करने गया था. जहां गोली लगने की वजह से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में साइकिल पर घूमते डीएम को महिला कांस्टेबल ने रोका, जानिए फिर क्या हुआ?
हमीदुल्लाह के दोस्तों ने बताया कि उसने खुद सुसाइड वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार किया था. हम सब उसके साथ ही थे, वहां जब उसके हाथ से पिस्टल चल गई.
LIVE TV