Advertisement
trendingPhotos2620023
photoDetails1hindi

द्रविड़ से बुमराह तक...टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन चुके हैं भारत के ये दिग्गज, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

ICC Test Cricketer of the Year Award 2024: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने बड़ा सम्मान दिया है. सोमवार (27 जनवरी) को उन्हें साल 2024 के लिए आईसीसी टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया. वह इस पुरस्कार को जीतने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन गए. बुमराह ने 2024 में भारत के लिए 13 मैच खेले और 71 बल्लेबाजों को आउट किया. वह पिछले साल पांच वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसके अलावा उन्होंने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से जीत दिलाई थी. हम आपको यहां आईसीसी टेस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं...

 

राहुल द्रविड़ (2004)

1/6
राहुल द्रविड़ (2004)

पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. उन्होंने 2004 में भारत के लिए पांच मैचों में 803 रन बनाए थे. 2004 में द्रविड़ का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 100.37 था. उन्होंने 10 पारियों में दो शतक और तीन अर्द्धशतक बनाए थे. एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 था.

गौतम गंभीर (2009)

2/6
गौतम गंभीर (2009)

वर्तमान भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 2009 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता था. गंभीर ने 2009 में भारत के लिए पांच टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान चार शतकों और एक अर्द्धशतक की मदद से 727 रन बनाए. गंभीर का उस साल टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 90.87 था. वह वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट बैट्समैन भी बने थे.

वीरेंद्र सहवाग (2010)

3/6
वीरेंद्र सहवाग (2010)

14 मैचों में 1422 रन बनाने के लिए पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 2010 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए सहवाग 2010 में रेड-हॉट फॉर्म में थे. उन्होंने पांच शतक और आठ अर्द्धशतक बनाए थे. बल्लेबाजी के अलावा सहवाग ने 2010 में नौ विकेट भी झटके थे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें इस अवॉर्ड के लिए चुना था.

रविचंद्रन अश्विन (2016)

4/6
रविचंद्रन अश्विन (2016)

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 38 वर्षीय स्पिनर ने 2016 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था. अश्विन ने उस वर्ष भारत के लिए 12 मैच खेले और 72 बल्लेबाजों को आउट किया था. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी 612 रन बनाए.

विराट कोहली (2018)

5/6
विराट कोहली (2018)

आधुनिक युग के महान बल्लेबाजों में एक विराट कोहली ने 2018 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था. 36 वर्षीय कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 9000 से अधिक रन हैं. उन्होंने 2018 में 13 टेस्ट में 1322 रन बनाए थे. कोहली का उस साल टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 55.08 था. उन्होंने पांच शतक और पांच अर्द्धशतक जड़े थे.

जसप्रीत बुमराह (2024)

6/6
जसप्रीत बुमराह (2024)

दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 2024 में भारत के लिए 13 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 71 विकेट हासिल किए. 2024 में यह किसी गेंदबाज का सबसे बेहतर प्रदर्शन था. बुमराह ने पांच बार टेस्ट में पांच विकेट लिए. इसके अलावा क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल करने वाले पहले गेंदबाज भी बने. आईसीसी उनके प्रदर्शन को अनदेखा नहीं कर पाया और उन्हें टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना.

ट्रेन्डिंग फोटोज़