Advertisement
trendingPhotos1829005
photoDetails1hindi

Lord Krishna: आखिर भगवान कृष्ण ने क्यों तोड़ी थी अपनी बांसुरी? जानें AI की तस्वीरों के साथ

Lord Krishna Flute: भगवान श्रीकृष्ण को उनकी बांसुरी बहुत प्रिय है. वह बांसुरी को हमेशा अपने साथ रखते हैं. उनकी बांसुरी की धुन सुनकर पूरा विश्व ही भक्तिमय हो जाता था. हालांकि, फिर भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी तोड़ दी थी. इसके पीछे की वजह को समझते हैं.

प्रेम का प्रतीक

1/5
प्रेम का प्रतीक

भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी प्रेम, खुशी और आकर्षण का प्रतीक मानी जाती है. उनकी बांसुरी का नाम महानंदा या सम्मोहिनी था.

 

बांसुरी का निर्माण

2/5
बांसुरी का निर्माण

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने महर्षि दधीची की हड्डियों से श्रीकृष्ण की बांसुरी का निर्माण किया था. जब भगवान शिव बाल श्रीकृष्ण से मिलने आए तो उपहार स्वरूप यह बांसुरी उन्हें भेंट की थी. 

 

विवाह

3/5
विवाह

कंस का वध करने के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने रुक्मणी से विवाह किया और द्वारका में बसने के लिए चले गए. हालांकि, रुक्मणी ने पत्नी धर्म निभाया और हमेशा भगवान की सेवा में लगी रहीं. लेकिन, श्रीकृष्ण अपने मन से राधा को कभी निकाल नहीं पाए.

मिलन

4/5
मिलन

ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने जिंदगी भर अपनी सारी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई और जीवन के आखिरी पलों में उनका राधा के साथ दोबारा मिलन हुआ.

 

इच्छा

5/5
इच्छा

इस दौरान जब श्रीकृष्ण ने राधा से कुछ मांगने को कहा तो राधा ने बांसुरी सुनने की इच्छा जताई. कहते हैं कि बांसुरी की धुन सुनते-सुनते ही राधा ने शरीर त्याग दिया. राधा का वियोग भगवान श्रीकृष्ण सह न पाए और उन्होंने अपनी बांसुरी तोड़कर फेंक दी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़