Most runs in Melbourne by Indian Player: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. 26 दिसंबर को शुरू होने वाले इस मैच पर दोनों टीमों की नजरें हैं. तीन टेस्ट मैचों के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया था. दूसरा मुकाबला एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने जीता और ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. अब मेलबर्न में अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों की नजरें सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होंगी. इस मैच में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. हम आपको मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं...
सचिन तेंदुलकर मेलबर्न में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 10 मैचों में 44.9 की औसत से 449 रन बनाए हैं. उन्होंने MCG में अपने टेस्ट मैचों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए.
अजिंक्य रहाणे ने MCG में छह टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 73.8 की औसत से 369 रन बनाए. दिग्गज बल्लेबाज ने MCG में दो टेस्ट शतक लगाए. वह पिछली बार सीरीज के दौरान मेलबर्न में टीम के कप्तान थे और उन्होंने शतक लगाया था.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 52.7 की औसत से छह मैचों में 316 रन बनाकर सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाए. कोहली को रहाणे से आगे निकलने के लिए 54 रन बनाने होंगे. सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 134 रन बनाने होंगे.
वीरेंद्र सहवाग ने MCG में चार टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने MCG में अपने चार टेस्ट मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 280 रन बनाए.
राहुल द्रविड़ ने MCG में आठ टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने एमसीजी पर अपने टेस्ट करियर में दो अर्धशतकों सहित 263 रन बनाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़