Advertisement
trendingPhotos2145505
photoDetails1hindi

IND vs ENG: छक्के, शतक और रनों का अंबार.. यशस्वी ने ध्वस्त किए ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स, विराट-कांबली भी हुए पीछे

Yashasvi Jaiswal Records: यशस्वी जायसवाल, यह वो नाम है जो पिछले एक साल में दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो चुका है. महज 23 साल के यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गुच्छों में रिकॉर्ड्स बनाए हैं. उन्होंने बल्ले से ऐसा हल्ला मचाया है कि विनोद कांबली से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गज भी युवा बल्लेबाज से पीछे नजर आए. आईए देखते हैं यशस्वी ने इस सीरीज में कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. 

 

टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन

1/6
टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन

यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के बाद भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने महज 9वें मैच में ये कारनामा कर दिया है. इस मामले में दिग्गज विनोद कांबली पहले नंबर पर थे, जिन्होंने 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 12 मैच लिए थे. (Jaiswal X)

 

इंग्लैंड के खिलाफ टॉप रन स्कोरर बने यशस्वी

2/6
इंग्लैंड के खिलाफ टॉप रन स्कोरर बने यशस्वी

जायसवाल ने 5वें टेस्ट में 57 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दिग्गज विराट कोहली के दो बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 712 रन बना चुके हैं. विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2016-17 में 655 रन ठोके थे. (X)

 

विराट कोहली हुए पीछे

3/6
विराट कोहली हुए पीछे

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी यशस्वी (712) ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है. विराट ने 2014-15 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 692 रन बनाए थे. पहले स्थान पर सुनील गावस्कर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो बार 700 रन का आंकड़ा पार किया. गावस्कर ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 732 और 774 रन बनाए हैं. (X)

 

यशस्वी बने छक्कों के सरताज

4/6
यशस्वी बने छक्कों के सरताज

यशस्वी जायसवाल रनों के मामले में ही आगे नहीं निकले बल्कि वे टेस्ट में एक टीम के खिलाफ छक्कों के किंग भी साबित हुए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ महज 9 पारियों में 26 छक्के जमाकर सचिन और रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 छक्के जमाने के लिए 74 पारियां खर्च की थी जबकि रोहित ने 20 पारियों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 छक्के जमाए थे. (X)

 

यशस्वी ने सभी टेस्ट में ठोकी फिफ्टी

5/6
यशस्वी ने सभी टेस्ट में ठोकी फिफ्टी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हर मैच में यशस्वी का बल्ला चला. उनके नाम अभी तक हर मैच में कम से कम अर्धशतक दर्ज हो गया है. यशस्वी ने 9 पारियों में दो दोहरे शतक जमाकर भी कई रिकॉर्ड्स तोड़े. उन्होंने 80, 15, 209, 17, 10, 214*, 73, 37 और 57 रन की पारियां खेली हैं. (X)

 

700 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

6/6
700 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. सबसे पहले सुनील गावस्कर ने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. उसके बाद कोई भी बल्लेबाज एक टेस्ट सीरीज में इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है. (X)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़