मणिशंकर अय्यर : पीएम मोदी पर टिप्‍पणी ने हर बार डुबाई कांग्रेस की नैया, पढ़ें 5 विवादित बयान
Advertisement

मणिशंकर अय्यर : पीएम मोदी पर टिप्‍पणी ने हर बार डुबाई कांग्रेस की नैया, पढ़ें 5 विवादित बयान

कांग्रेस से निलंबित चल रहे मणिशंकर अय्यर एक और विवादित बयान देकर चर्चा में हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: कांग्रेस से निलंबित चल रहे मणिशंकर अय्यर एक और विवादित बयान देकर चर्चा में हैं. इस बार उन्‍होंने कुत्‍ते वाले कमेंट को याद किया है. वह पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. पीएम पर अभद्र टिप्‍पणी के कारण उन्‍हें कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी नेताओं को ताकीद की थी कि वे इस तरह की बेतुकी बयानबाजी से बचें. ऐसा करने पर कार्रवाई होगी. लेकिन कांग्रेसी नहीं मान रहे. पीएम की विदेश यात्राओं पर मणिशंकर अय्यर कहा था-'ये सब बस ड्रामेबाज़ी है. वह खुद को हर जगह दिखाना चाहते हैं. दुनिया भर में घूमते हैं, और क्या होता है? उन्हीं के समर्थक पहुंच जाते हैं और मोदी-मोदी कहते रहते हैं. ये मोदी-मोदी कहलवाना कोई विदेश नीति है?'

पीएम मोदी पर अय्यर के बिगड़े बोल
1-
2017 में अय्यर ने कहा था-'कश्‍मीरी युवक हथियार उठाकर गलत नहीं करते, भाजपा के लोग उन्हें मजबूर करते हैं.'

2- 2015 में भारत-पाक रिश्‍तों पर अय्यर ने कहा था- 'भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को मजबूत करने के लिए मोदी को हटाना होगा, नहीं तो वार्ता आगे नहीं बढ़ेगी.' 

3- 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा था, 'मैं आपसे वादा करता हूं कि 21वीं सदी में नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे. लेकिन अगर वह यहां आकर चाय बेचना चाहते हैं, तो हम उन्हें इसके लिए जगह दिला सकते हैं.'

यह भी पढ़ें : मणिशंकर अय्यर ने फिर से PM मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, कुत्ते वाले कमेंट को किया याद

4- 2013 में बीजेपी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस को 'दीमक' कहकर बुलाया था. इस पर अय्यर ने टिप्‍पणी की थी-'मोदी ने हमें दीमक बुलाया है, तो मैं तो कहता हूं कि वह एक सांप हैं, बिच्छू हैं और ऐसे गंदे आदमी की तरफ से आलोचना हुई तो ये अपने आप में प्रशंसा है.'

5- 2013 में अय्यर ने पीएम मोदी को 'जोकर' बताया था. उन्‍होंने कहा, '4-5 भाषण देकर उन्होंने बता दिया है कि कितने गंदे-गंदे शब्द उनके मुंह में हैं. उन्हें न इतिहास पता, न अर्थशास्त्र और न ही संविधान की जानकारी. जो मुंह में आता है, बोलते रहते हैं.'

Trending news