पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, रिपोर्ट कार्ड में दिया 'F'ग्रेड
Advertisement
trendingNow1397287

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, रिपोर्ट कार्ड में दिया 'F'ग्रेड

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए उन्हें 'F'ग्रेड  दिया है.

कांग्रेस ने कर्नाटक के किसानों के 8500 करोड़ कृषि ऋण माफ कर दिया. इसमें केंद्र सरकार का योगदान शून्य रहा- राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते उनके द्वारा वर्तमान कांग्रेस (सिद्धारमैया) सरकार पर लगाए गए आरोपों पर करारा जवाब दिया. इसके लिए बकायदा राहुल गांधी ने ट्वीट कर किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा अब तक किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. राहुल गांधी ने अपने रिपोर्ट कार्ड में मोदी सरकार को 'F'ग्रेड दिया है. बुधवार (2 मई) को पीएम मोदी ने ऐप के जरिए किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं से बात की थी.

  1. राहुल गांधी ने जारी किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड
  2. किसानों के लिए किए गए कामों पर दिया 'F'ग्रेड 
  3. क्या हुआ 50 फीसदी ज्यादा समर्थन मूल्य का वादा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कांग्रेस ने कर्नाटक के किसानों के 8500 करोड़ कृषि ऋण माफ कर दिया. इसमें केंद्र सरकार का योगदान शून्य रहा है. प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा योजना की बात करें तो इस योजना के तहत किसानों को बुरी तरह ठगा गया है. किसानों को एक रुपए का लाभ नहीं हुआ, जबकि इंश्योरेंस कंपनियों को बहुत ज्यादा मुनाफा हुआ है. राहुल गांधी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि किसानों को 50 फीसदी ज्यादा समर्थन मूल्य देने का वादा किया गया था. लेकिन, कर्नाटक के किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कुछ नहीं किया गया है.

 

 

2 मई को पीएम मोदी आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं से बात की थी. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की जिम्मेदारी बीएस येदियुरप्‍पा की है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने वर्तमान सिद्धारमैया सरकार को किसान विरोधी बताया. पीएम मोदी ने कहा कि  कर्नाटक में ऐसे सरकार की जरूरत है जो किसानों की समस्याओं को समझ सके.

Trending news