VIDEO : आसन पर आते ही उपसभापति हरिवंश ने बोली ऐसी बात, छूट पड़ी सभी की हंसी
Advertisement
trendingNow1430972

VIDEO : आसन पर आते ही उपसभापति हरिवंश ने बोली ऐसी बात, छूट पड़ी सभी की हंसी

हरिवंश ने विपक्ष के उम्मीदवार बी.के. हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराया. हरिवंश को 125 जबकि हरिप्रसाद को 105 वोट मिले.

VIDEO : आसन पर आते ही उपसभापति हरिवंश ने बोली ऐसी बात, छूट पड़ी सभी की हंसी

नई दिल्ली : जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के सदस्य हरिवंश नारायण सिंह को गुरुवार को राज्यसभा का उपसभापति चुना गया. हरिवंश को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपने उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा था. हरिवंश ने विपक्ष के उम्मीदवार बी.के. हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराया. हरिवंश को 125 जबकि हरिप्रसाद को 105 वोट मिले. उन्होंने निर्वाचन के बाद सदन के नेता अरुण जेटली, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के साथ वाली सीट ग्रहण की.

अपने चुने जाने के बाद जब हरिवंश जब पहली बार आसन पर पहुंचे तो उनकी पहली ही लाइन सुनकर सभी हंस पड़े. दरअसल जैसे ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उन्हें आसन ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया. वह आसन पर पहुंचे और उन्होंने सदन के सभी सदस्यों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने कहा सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है. उनकी इस बात पर पूरा सदन हंसने लगा. खुद पीएम मोदी उनकी इस बात पर मुस्कराए बिना नहीं रह सके.

इस बात की घोषणा करते हुए खुद उपसभापति हरिवंश भी मुस्करा उठे. इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उपसभापति का आभार व्यक्त किया. इसके बाद उन्होंने सदन के सदस्यों को संबोधित किया. जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ उपराष्ट्रपति ने उन्हें आसन संभालने के लिए आमंत्रित किया.

Trending news