'एक मंत्री के तौर मैंने आदेश दिया है कि ऐसे लोगों को देखते ही गोली मारें' : सुरेश अंगडी
Trending Photos
नई दिल्ली: नागरिकता (संशोधन) कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ पूर्वोत्तर समेत दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. उपद्रवियों ने रेलवे समेत दूसरी सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसको लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी (Suresh Angadi) ने रेलवे अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं.
रेल राज्यमंत्री ने कहा, ''अगर कोई भी रेलवे सहित सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करता है, तो मैं एक मंत्री के रूप में निर्देश देता हूं, उन्हें देखते हुए गोली मार दें.''
#WATCH Union Min of State of Railways, Suresh Angadi speaks on damage to properties. Says "...I strictly warn concerned dist admn&railway authorities, if anybody destroys public property, including railway, I direct as a Minister, shoot them at sight..." #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/VeUpZY7AjX
— ANI (@ANI) December 17, 2019
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAB) के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को ट्रेन, रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइन, टोल प्लाजा और बसों आदि को आग के हवाले कर दिया. हिंसक प्रदर्शन की वजह से राज्य में ट्रेन और सड़क यातायात चरमरा गया, जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.