Raksha Bandhan 2023 Muhurat: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं, भाई अगर बहनों को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो उनकी राशि के अनुसार देना ही सही रहेगा.
Trending Photos
Rakshabandhan Date and Muhurat: बस अब कुछ दिनों के बाद ही रक्षाबंधन है, जिसे लेकर बहनों ने अपने भाई की कलाई में राखी बांधने की योजना भी बना ली है. दूसरे शहरों में रहने वाली विवाहित बहनों ने अपने भाई के घर जाने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन भी करा लिया है, ताकि कोई दिक्कत न हो. इसी तरह भाई भी बहन को शानदार यादगार गिफ्ट देने विचार कर रहे होंगे. भाइयों की समस्या का निदान इस लेख में हैं. बहन की राशि के हिसाब से गिफ्ट देंगे तो बहुत ही अच्छा रहेगा. इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को होगा, लेकिन राखी रात में 9 बजकर 8 मिनट के बाद ही बांधना ठीक रहेगा.
मेष- बहनों के लिए एक्टिव वियर, खेल उपकरण, या किसी एम्यूजमेंट पार्क का टिकट देने पर विचार करें.
वृष- इस राशि की बहनों को प्रसन्न करने के लिए बढ़िया क्वालिटी की चॉकलेट, उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े या सुंदर आभूषण का उपहार दें.
मिथुन- मिथुन राशि के लोग बुद्धिजीवी होते हैं और उन्हें सीखना पसंद रहता है इसलिए इस राशि की बहनों को किताबें, क्विज गेम या किसी दूसरी लैंग्वेज सीखने का कोर्स उपहार में दें.
कर्क- कर्क राशि वालों का स्वभाव घरेलू होता है और उन्हें खाना पकाना पसंद होता है. आप उन्हें घर की सजावट, कुकबुक, या भोजन पकाने के लिए बर्तन आदि को उपहार में दे सकते हैं.
सिंह- सिंह राशि वाले सृजनात्मक रूप से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने वाले होते हैं इसलिए इस राशि की बहनों को थिएटर के टिकट, कला सामग्री, या आर्टिस्टिक स्टाइलिश कपड़ों का उपहार दें.
कन्या- कन्या राशि की बहनों को फिटनेस उपकरण, स्वस्थ पकवान बनाने की किताबें या हेल्थ डिसिप्लिन का पैकेज गिफ्ट में दिया जा सकता है. इस राशि के लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और निजी तौर पर प्रेक्टिकल होते हैं.
तुला- तुला राशि की बहनें सौंदर्य और समन्वय पसंद करती हैं इसलिए इन्हें कला, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, या अच्छा सा आभूषण उपहार में देने पर विचार कर सकते हैं.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले चीजों की गहराई में डूब कर उनके बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं, इसलिए इस राशि की बहनों को एक मनोरंजक नोबेल, मिस्टरी मूवी या फिर खेल पहेली से जुड़ा गिफ्ट दिया जा सकता है.
धनु- धनु राशि वाले साहसिक होते हैं और उन्हें यात्रा करना पसंद रहता है. इसलिए इन्हें ट्रैवेल बैग, कुछ अच्छी किताबें या फिर किसी एक एडवेंचर प्लेस के लिए आकस्मिक यात्रा पर विचार करना चाहिए.
मकर- यह लोग कठिनाइयों से निपटने वाले और महत्वाकांक्षी होते हैं. इन्हें ऑफिस में हेल्पिंग सामान, प्रोफेशनल प्रॉस्पेक्टस, या एक इंस्पिरेशन वाली बुक का शानदार उपहार दिया जा सकता है.
कुंभ- यह भविष्य दृष्टा होते हैं, इन्हें तकनीकी उपकरण, विज्ञान कथा पुस्तकें, या कुछ ऐसा दें जो उन्हें बहुत ही पसंद हो.
मीन- इस राशि के लोग सपनों में खोने और भावनात्मक होते हैं. पर्सनली बनाई गई कला, कल्पना उपन्यास, या डिसिप्लिन से संबंधित कोई गिफ्ट दिया जा सकता है.
Lucky Dream: ये 5 सपने बदल देते हैं इंसान की जिंदगी, आर्थिक तरक्की के देते हैं संकेत |
Constellation: क्रिएटिव होते हैं भरणी नक्षत्र में जन्में लोग, पूरी क्षमता पाने के लिए लगाएं आंवले का पेड़ |