Trending Photos
Svapn Shastra: रात में सोते हुए सपने दिखना सामान्य बात है. स्वप्न शास्त्र (Svapn Shastra) की मानें तो सपने देखना महज एक संयोग नहीं है, बल्कि इनके जरिए भविष्य के संकेतों को जाना जा सकता है. आइए जानते हैं कि आप जो सपने देखते हैं, उनका क्या अर्थ होता है.
अगर आप सपने में अपने हाथ में गुलाब का फूल पकड़े हुए देखते हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र (Svapn Shastra) के अनुसार इस सपने का मतलब होता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी जल्द ही आपसे प्रसन्न होने वाली हैं और आपको अचानक कहीं से धन लाभ देने वाली हैं.
कई लोग सपने में खुद को रोता हुआ देखकर विचलित हो जाते हैं. लेकिन घबराएं नहीं, ऐसा करना अशुभ नहीं बल्कि शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र (Svapn Shastra) के मुताबिक सपने में खुद को रोते हुए देखना आने वाले जीवन के लिए अच्छा संकेत माना जाता है. मान्यता है कि जो व्यक्ति सपने में सामान्य अवस्था मे रोता है, उसे जीवन में जल्द ही कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल होती है.
अगर आप सपने में खुद को किसी पहाड़ या किसी पेड़ पर चढ़ते हुए देखते हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है. इस तरह के सपने दिखने का सीधा सा मतलब होता है कि करियर में आपको जल्द ही तरक्की मिलने वाली है. इस तरह का सपना दिखने का अर्थ सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होने का भी संकेत देता है.
ये भी पढ़ें- Palmistry: प्यार में बुरी तरह बदनाम होते हैं ऐसे लोग, हाथ की यह रेखा बनती है वजह!
सपने में कई बार आप खुद को फटेहाल या गरीबी की हालत में देखते हैं. इस तरह का सपना दिखना भी अच्छा माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि जल्द ही आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है और घर में धन-दौलत की बारिश होने वाली है. इस तरह का सपना नौकरी में और बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए अच्छा माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV