हृदय के 3-डी प्रिंट से तैयार मॉडल विकसित
Advertisement

हृदय के 3-डी प्रिंट से तैयार मॉडल विकसित

अनुसंधानकर्ताओं ने जैविक पदार्थों से हृदय और रक्त धमनियों के मॉडल विकसित करने की नयी महंगी 3-डी प्रिंटिंग पद्धति का इस्तेमाल किया है।

हृदय के 3-डी प्रिंट से तैयार मॉडल विकसित

वाशिंगटन : अनुसंधानकर्ताओं ने जैविक पदार्थों से हृदय और रक्त धमनियों के मॉडल विकसित करने की नयी महंगी 3-डी प्रिंटिंग पद्धति का इस्तेमाल किया है।

कार्नेजी मेलन यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर एडम फीनबर्ग ने कहा, ‘हमें कोरोनरी रक्त नलिकाओं के एमआरआई चित्र लेने और एंब्रायोनिक हृदय की 3-डी तस्वीरें लेने में तथा कुछ बहुत नरम पदार्थों की मदद से इनके अभूतपूर्व गुणवत्ता वाले 3-डी प्रिंट निकालने में सफलता मिली है।’

कार्नेजी मेलन्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डीन जिम गैरेट ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद करनी चाहिए कि 3-डी बायोप्रिंटिंग बड़ी संख्या में चिकित्सकीय अनुप्रयोगों के लिए महत्वपूर्ण साधन के तौर पर विकसित होती रहेगी।’’ परंपरागत 3-डी प्रिंटर प्लास्टिक या अन्य पदार्थ से कठोर मॉडल निकालते हैं।

Trending news