रचनात्मकता की नायाब मिसाल, तैरता हुआ इकोफ्रेंडली घर
Advertisement

रचनात्मकता की नायाब मिसाल, तैरता हुआ इकोफ्रेंडली घर

रचनात्मकता की नायाब मिसाल, तैरता हुआ इकोफ्रेंडली घर

रोमः एक ओर दुनिया बढ़ते तापमान के परिणाम स्वरूप उत्पन्न हुई जलवायु परिवर्तन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रही है, वहीं इटली के एक आर्किटेक्ट ने रिसाइकल्ड उत्पादों से एक तैरता हुआ ऐसा इकोफ्रेंडली घर बनाया है जिसमें सोलर ऊर्जा का उपयोग होता है।

'वाटर नेस्ट 100' नाम के 1000 वर्गफीट में फैले इस खास तैरते हुए घर को एक पॉड शेप में डिजाइन किया गया है। इसे कई सालों की मेहनत के बाद आर्किटेक्ट जियानकार्लो जेमा ने डिजाइन किया है और इकोफ्लोलाइफ ने विकसित किया है। इसमें स्काईलाइट्स, बालकनी और करीब 100 वर्गमीटर का लिविंग एरिया है।

VIDEO देखने के लिये क्लिक करें

Trending news