समुद्र से निकलने वाले कार्बन ने तापमान बढ़ाया : अध्ययन
Advertisement

समुद्र से निकलने वाले कार्बन ने तापमान बढ़ाया : अध्ययन

महासागर के जलवायु परिवर्तन पर पड़े असर के बारे में एक अध्ययन के मुताबिक भारी मात्रा में सागर से निकलने वाले कार्बन डाइऑक्साइड ने आखिरी हिम युग को खत्म किया था।

समुद्र से निकलने वाले कार्बन ने तापमान बढ़ाया : अध्ययन

लंदन : महासागर के जलवायु परिवर्तन पर पड़े असर के बारे में एक अध्ययन के मुताबिक भारी मात्रा में सागर से निकलने वाले कार्बन डाइऑक्साइड ने आखिरी हिम युग को खत्म किया था।

अध्ययन के मुताबिक दक्षिणी सागर में गहराई में एक अलग थलग स्थान पर एकत्रित कार्बन वायुमंडल में दोबारा चला गया जिससे कार्बन डाइआक्साइड में वृद्धि हुई और वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी हुई।

अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि सागर में वायुमंडल की तुलना में करीब 60 गुना अधिक कार्बन अभी जमा है। यह कार्बन बहुत तेजी से इन दोनों के बीच स्थानांतरित हो सकता है। यह अध्ययन नेचर जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

 

Trending news