भारतीय मूल के छात्र करन जेराथ ने जीता युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
Advertisement

भारतीय मूल के छात्र करन जेराथ ने जीता युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

भारतीय मूल के 18 वर्षीय एक अमेरिकी छात्र ने अमेरिका में प्रख्यात इंटेल फाउंडेशन युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जीता है। समुद्र में तेल के फैलने को शीघ्रता से रोकने के उपकरण का आविष्कार करने को लेकर उसे यह पुरस्कार मिला है।

भारतीय मूल के छात्र करन जेराथ ने जीता युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

वाशिंगटन : भारतीय मूल के 18 वर्षीय एक अमेरिकी छात्र ने अमेरिका में प्रख्यात इंटेल फाउंडेशन युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जीता है। समुद्र में तेल के फैलने को शीघ्रता से रोकने के उपकरण का आविष्कार करने को लेकर उसे यह पुरस्कार मिला है।

टेक्सास स्थित फ्रेंड्सवुड के करन जेराथ ने इस साल के इंटेल अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं इंजीनरिंग मेले में 50,000 डॉलर का शीर्ष पुरस्कार कल जीत लिया।

जेराथ उन पांच छात्रों में शामिल था जिसे भारत के लिए इंटेल एवं भारत अमेरिका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंच यात्रा पुरस्कार के लिए चुना गया है। जेराथ ने एक उपकरण का डिजाइन तैयार किया है जो समुद्र तल पर कुएं से रिसने वाले तेल, गैस और पानी को एकत्रित कर सकता है।

Trending news