ISS अंतरिक्ष यात्रियों ने 16 बार मनाया नया साल
Advertisement

ISS अंतरिक्ष यात्रियों ने 16 बार मनाया नया साल

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अंतरिक्ष यात्रियों ने 16 बार नववर्ष मनाया चूंकि अंतरिक्ष स्टेशन आधीरात में 16 सोलह बार पृथ्वी के एक हिस्से के उपर से गुजरा।

तस्वीर के लिए साभार- (NASA)

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अंतरिक्ष यात्रियों ने 16 बार नववर्ष मनाया चूंकि अंतरिक्ष स्टेशन आधीरात में 16 सोलह बार पृथ्वी के एक हिस्से के उपर से गुजरा।

नासा ने बताया कि आईएसएस के माध्यम से पृथ्वी का चक्कर लगा रहे अभियान 42 के सदस्यों को 16 बार नववर्ष मनाने का मौका मिला । अंतरिक्ष स्टेशन 28,163 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धरती का चक्कर लगा रहा है।

अभियान दल के सदस्य नववर्ष की संध्या विभिन्न परीक्षण में लगे थे जिनमें अंतरिक्षयान में लंबे समय तक रहने पर इंसान की आंखों में होने वाले बदलाव आदि शामिल थे। अभियान दल अगले मालवाहक यान के आगमन की तैयारी में भी जुटे थे । स्पेस एक्स-5 और ड्रैगन अंतरिक्षयान वहां पहुंचने वाले हैं।

Trending news