Parliament Attack: क्या होता है कलर स्मोक बम? इसके धुएं से शरीर पर होते हैं ये बड़े नुकसान
Advertisement

Parliament Attack: क्या होता है कलर स्मोक बम? इसके धुएं से शरीर पर होते हैं ये बड़े नुकसान

Lok Sabha Security Breach: लोकसभा में सुरक्षा चूक के कारण एक शख्स संसद के अंदर कलर स्मोक बम लेकर घुस आया. इस शख्स ने संसद भवन में कलर स्मोक का धुआं फैला दिया. आइये जानते हैं कि इस धुएं से शरीर को क्या नुकसान हो सकता है?

Parliament Attack: क्या होता है कलर स्मोक बम? इसके धुएं से शरीर पर होते हैं ये बड़े नुकसान

Effect of color smoke on body: संसद परिसर से बरामद हुआ कलर स्मोक बम बर्थडे गिफ्ट स्टोर पर आसानी से मिल जाता है. इसकी कीमत साइज और क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग होती है. आम नागरिकों के लिए इस्तेमाल होने वाले कलर स्मोक बम को पोटैशियम नाइट्रेट, चीनी, बेकिंग सोडा, ऑर्गैनिक डाई, कार्डबोर्ड ट्यूब, डक्ट पाइप, पेन या पेंसिल, आतिशबाजी का फ्यूज, रूई की गेंद और सॉसपैन से बनाया जाता है. इसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है, लेकिन सरकार ऐसा करने की सलाह नहीं देती है.

शरीर पर पड़ता है बुरा असर
कलर स्मोक बम से शरीर पर कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. अगर आप सीधे तौर पर कलर स्मोक के संपर्क में आते हैं, तो आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, आवाज खराब हो सकती है, सांस तेज या धीमी हो सकती है, कफ बन सकता है, ज्यादा देर तक संपर्क में रहने पर नाक से खून भी आ सकता है. इसकी वजह से पल्मोनरी इडेमा यानी फेफड़ों में पानी जमा हो सकता है. शरीर की त्वचा का रंग बदल सकता है. ये धुएं आपके शरीर में कैंसर का कारण भी बन सकता है.

कहां-कहां होता है इस्तेमाल?
कलर स्मोक बम का आमतौर पर त्योहारों में, प्रदर्शनों में या फिर दंगों को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस कलर स्मोक बम का सैनिकों भी इस्तेमाल करते हैं. सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला कलर स्मोक बम बहुत शक्तिशाली होता है और इसके धुएं से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. ये कलर स्मोक बम पोटेशियम क्लोरेट ऑक्सीडाइजर, लैक्टोस या डेक्सट्रिन, डाई और सोडियम बाइकॉर्बोनेट जैसै हैवी कैमिकल से बनाया जाता है.

कलर स्मोक बम फोड़ते समय सावधानियां
कलर स्मोक बम फोड़ते समय सावधानी जरूरी है. स्मोक बम फूटते समय गर्म होता है, इसलिए इसे किसी भी ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखना चाहिए. कई बार ज्यादा प्रेशर होने की वजह से इसमें विस्फोट होने की आशंका रहती है. इसे हमेशा खुली जगह पर चलाना चाहिए, ऐसी जगह जहां पर्याप्त हवा हो. अगर तेजी से विस्फोट हो जाए तो हाथ, चेहरा या अन्य अंग जल सकते हैं, इसलिए इसको फोड़ते समय खुद को दूर रखें. कलर स्मोक बम से निकलने वाले धुएं से आंखों में जलन होती है, इसलिए इसके धूएं से दूर रहें.

Trending news