मंगल पर दिखी औरत की आकृति?
Advertisement

मंगल पर दिखी औरत की आकृति?

  अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के क्यूरियोसिटी ने मंगल ग्रह पर ली गई तस्वीरों को लेकर जिज्ञासा पैदा कर दी है। क्यूरियोसिटी ने मंगल की एक फोटो भेजी थी जिसमें फोटो काफी हद तक चौकाती है। ताजा भेजी गई फोटो में एक महिला की छवि को साफ तौर पर देखा जा सकता है। महिला काफी दूर पहाड़ों की बीच दिख रही है।

तस्वीर के लिए साभार : नासा

नई दिल्ली:  अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के क्यूरियोसिटी ने मंगल ग्रह पर ली गई तस्वीरों को लेकर जिज्ञासा पैदा कर दी है। क्यूरियोसिटी ने मंगल की एक फोटो भेजी थी जिसमें फोटो काफी हद तक चौकाती है। ताजा भेजी गई फोटो में एक महिला की छवि को साफ तौर पर देखा जा सकता है। महिला काफी दूर पहाड़ों की बीच दिख रही है।

दिखाई गई एक आकृति में महिला दिख रही है। लेकिन तस्वीर काफी छोटी है इसलिए अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों में इसे लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। लोगों का मानना है कि मंगल पर इस तरह की घटनाएं यह साबित करती है कि मंगल पर जीवन संभव है। आए दिन नासा का मार्स रोवर क्यूरियोसिटी (जिज्ञासा) मंगल ग्रह पर ली गई तस्वीरें भेजता रहता है। उसकी हर तस्वीर जिज्ञासा का सबब बन जाती है।

VIDEO देखने के लिए CLICK करें

 

Trending news