‘दुनिया के सबसे तेज कैमरे में कैद की जा सकती है प्रकाश की धीमी गति’
Advertisement

‘दुनिया के सबसे तेज कैमरे में कैद की जा सकती है प्रकाश की धीमी गति’

इस कैमरे की मदद से प्रकाश की अत्यंत धीमी गति को कैद किया जा सकता है. दुनिया का सबसे तेज कैमरा कहा जाने वाला यह कैमरा प्रति सेकंड 100 खरब फ्रेम कैद करने में सक्षम है.

प्रतीकात्मक फोटो

वॉशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कैमरा विकसित किया है, जिसके जरिये ‘समय को स्थिर’ कर पाना या यूं कहें समय को कैद करना संभव हो गया है। दरअसल इस कैमरे की मदद से प्रकाश की अत्यंत धीमी गति को कैद किया जा सकता है. दुनिया का सबसे तेज कैमरा कहा जाने वाला यह कैमरा प्रति सेकंड 100 खरब फ्रेम कैद करने में सक्षम है.

अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों के अनुसार, यह आधुनिक कैमरा प्रकाश और पदार्थ के बीच पारस्परिक प्रभाव को लेकर अब तक के अनछुए रहस्यों के बारे में अंत:दृष्टि दे सकता है. हाल के वर्षों में अरैखिक प्रकाश विज्ञान और छायांकन में नवोन्मेषों के बीच संयोजन से जीवविज्ञान एवं भौतिकी में गतिशील घटनाओं के माइक्रोस्कोपिक विश्लेषण के नवीनतम और अत्यधिक प्रभावी तरीकों के लिये नये द्वार खुले हैं.

 

Trending news