छह साल पहले इसी दिन कुमार संगकारा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम से हार गई थी और इस मैच के एकमात्र शतकवीर महेला जयवर्धने ने स्वीकार किया कि उस समय मिली इस हार से दुख होता है.
Trending Photos
मुंबई : छह साल पहले इसी दिन कुमार संगकारा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम से हार गई थी और इस मैच के एकमात्र शतकवीर महेला जयवर्धने ने स्वीकार किया कि उस समय मिली इस हार से दुख होता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO : धोनी का शानदार 'छक्का' और 28 साल बाद भारत ने जीता वर्ल्ड कप
जयवर्धने अब आईपीएल 10 में मुंबई इंडियंस के कोच हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह याद ही नहीं होता, लेकिन सुबह तब मैंने अपना ट्विटर अकाउंट खोला तब मुझे याद आया. विश्व कप फाइनल का हिस्सा होना हमेशा ही शानदार होता है और वानखेड़े स्टेडियम में चिल्ला रहे 50,000 लोगों के सामने खेलने उतरने की अच्छी यादें हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उस दिन भारतीय टीम ने बाजी मारी लेकिन यह छह साल पहले हुआ था और यह बीती बात हो गई है. जिंदगी में काफी चीजें दुखी करती हैं. मैंने आईसीसी टूर्नामेंट के पांच फाइनल्स में से चार गंवाएं हैं. हम जिंदगी में इस तरह की घटनाओं से सीख लेते हैं और जीवन में आगे बढ़ते हैं. उस समय इससे दुख हुआ था, लेकिन इसके बाद फिर यह एक अन्य मैच की तरह हो गया. ’’
श्रीलंका ने तब उनके शतक की मदद से छह विकेट पर 274 रन बनाए थे, लेकिन धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेलकर भारत को खिताब दिलाया था.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट के लिए 2 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक है, जिसकी यादें अब भी भारत के हर क्रिकेट प्रेमी के जेहन में ताजा है. इसी दिन 2011 को भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. इस दिन को याद कर भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया- जैसे मैं हमेशा कहता हूं. अपने सपने का पीछा करो, क्योंकि सपने सच होते हैं. वर्ल्ड कप जीतना मेरे जीवन के उन क्षणों में से एक था जब ऐसा हुआ-
Like I always say, chase your dreams because dreams do come true, and this was one of those moments in my life when it happened. pic.twitter.com/oNWKsYr6sw
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 2, 2017
सहवाग ने भी ट्वीट किया.
6 years ago #OnThisDay,Dhoni finished it off in style and we as a Team lived a dream & won the World Cup,the best memory for this generation pic.twitter.com/QQ9oVFEf4e
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 2, 2017
मोहम्मद कैफ
What a night it was at the Wankhede . Gautam Gambhir and MS Dhoni led india to an unforgettable victory and we won the World Cup at home. pic.twitter.com/YpBu4HDVBC
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 2, 2017
आकाश चोपड़ा
Dhoni sealed it with a six...six years ago, on this day, India reclaimed the World Cup after 28 long years. Memories for a lifetime. Proud. pic.twitter.com/TBvuiAboS0
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 2, 2017
रविचंद्रन अश्विन
It's been 6 years since we won the World Cup, the last moments of the game remain fresh in my memory.What a night that was
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) April 2, 2017
सुरेश रैना
6 years ago #Onthisday our team achieved a dream for billion of Indians by scripting World Cup victory. Unforgetable moment of our life. pic.twitter.com/rSxpWRN8kt
— Suresh Raina (@ImRaina) April 2, 2017
विकेट कीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने फाइनल में विकेट कीपर कप्तान कुमार संगकारा के नेतृत्व वाली श्रीलंका की टीम को 6 विकेट से पराजित कर 28 सालों के बाद दूसरी बार आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 जीत लिया.
जब मैच जीतने के लिए 11 गेंदों पर 4 रन की दरकार थी, धोनी ने वही किया जो वे बखूबी करते रहे हैं. उन्होंने नुवान कुलसेकरा की गेंद को लांग ऑन के ऊपर से एक शानदार छक्के के लिए खेल दिया. भारत ने लंका को 6 विकेटों से मात दे दी. 28 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर भारत ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
मैन ऑफ द मैच बने धोनी
मैन ऑफ द मैच महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 91 रन बनाए. युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया. युवराज ने क्रिकेट विश्व कप 2011 के नौ मैचों में 362 रन बनाए जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है. इन्होंने 15 विकेट भी लिए. विश्व क्रिकेट के इतिहास में भारत और श्रीलंका दोनों के लिए यह तीसरा फ़ाइनल मैच था. इसके पहले भारत वर्ष 1983 में और वर्ष 2003 में फाइनल में पहुंचा था.