तुर्की में भारत की बेटी ने रचा इतिहास, स्कीइंग में देश को दिलाया पहला मेडल
Advertisement
trendingNow1364009

तुर्की में भारत की बेटी ने रचा इतिहास, स्कीइंग में देश को दिलाया पहला मेडल

खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी आंचल ठाकुर की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. 

आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में भारत को दिलाया पहला मेडल (PIC : TWITTER)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. मनाली की रहने वाली आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में भारत के लिए पहला मेडल जीता है. भारत के लिए स्कीइंग में यह पहला मेडल है. मंगलवार को तुर्की में हुई एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता में आंचल ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली आंचल भारत की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एल्पाइन एज्डेर 3200 कप में कांस्य पदक अपने नाम किया है.

  1. इंटरनेशनल स्कीइंग कॉम्पिटिशन में जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
  2. भारत ने पहली बारी इंटरनेशनल स्कीइंग कॉम्पिटिशन में पदक जीता
  3. आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता

बता दें कि एल्पाइन एज्डेर 3200 कप का आयोजन स्की इंटरनेशल फेडरेशन (FIS) करता है. आंचल ने यह मेडल स्लालम (सर्पिलाकार रास्ते पर स्कीइंग दौड़) रेस कैटेगरी में जीता है. आंचल ठाकुर मनाली के बुरूआ गांव से संबंध रखती हैं.

तुर्की में छह से नौ जनवरी तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में आंचल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई देशों के खिलाड़ियों को पछाड़ा और कांस्य पदक अपने नाम किया. तुर्की के पैलनडोकेन स्कीइंग सेंटर में आंचल ने भारत की ओर से इतिहास रचने के बाद खुशी जताई.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में आंचल ने कहा, 'महीनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद आखिरकार मेरी मेहनत रंग लाई. मैंने यहां अच्छी शुरुआत की और शुरुआत में ही बढ़त बना ली, जिसकी बदौलत मैंने इस रेस में तीसरा स्थान हासिल किया.' 

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी आंचल की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.

इस जीत को आंचल ने अपने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार कुछ ऐसा हो गया है, जिसकी उम्मीद नहीं थी. मेरा पहला इंटरनेशलन मेडल. हाल ही में तुर्की में खत्म हुए फेडरेशन इंटरनेशनल स्की रेस (FIS) में मैंने शानदार परफॉर्म किया.' 

आंचल ठाकुर के पिता रोशन ठाकुर मनाली में साहसिक खेलों के प्रशिक्षक हैं और यहां प्रशिक्षण संस्थान भी चला रहे हैं. रोशन ने दावा किया है कि स्कीइंग खेल में भारत को पहली बार कोई पदक मिला है. 

विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रोशन ठाकुर ने आंचल की इस जीत पर कहा, 'अब भारत में इस खेल के लिए यह शानदार मौका है और समस्त स्कीइंग फ्रटर्नटी को आंचल की इस उपलब्धि पर नाज है.' 

Trending news