अफगान क्रिकेटर मोहम्मद नबी और राशिद खान ने IPL में रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow1319284

अफगान क्रिकेटर मोहम्मद नबी और राशिद खान ने IPL में रचा इतिहास

अफगानिस्तान क्रिकेट में आज तब नया इतिहास रचा गया जब मोहम्मद नबी और राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में चुने जाने वाले इस युद्धग्रस्त देश के पहले क्रिकेटर बने। नबी और खान दोनों को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

फाइल फोटो

नयी दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट में आज तब नया इतिहास रचा गया जब मोहम्मद नबी और राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में चुने जाने वाले इस युद्धग्रस्त देश के पहले क्रिकेटर बने। नबी और खान दोनों को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

नबी को 30 लाख जबकि खान को चार करोड़ रूपये में खरीदा गया। अफगानिस्तान के पांच क्रिकेटर पहली बार नीलामी में शामिल थे। यह थोड़ा हैरान करने वाला रहा कि आलराउंडर नबी को उनके आधार मूल्य पर खरीदा गया जबकि खान को सनराइजर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच चले मुकाबले का फायदा मिला। वह आखिर में अपने आधार मूल्य के आठ गुना अधिक कीमत पर बिके। ये दोनों खिलाड़ी अभी अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जिम्बाब्वे में हैं।

नबी ने यह बड़ी खबर मिलने के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘आईपीएल नीलामी में टीम सनराइजर्स के लिये चुने जाने पर बहुत खुशी हो रही है। आपके प्यार और समर्थन के लिये शुक्रिया। ’

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘आज तो खुशियां बरस रही है सिर्फ मेरे लिये ही नहीं बल्कि जूनियर खिलाड़ी राशिद खान के लिये भी जिसे आईपीएल में सनराइजर्स ने चुना।’

खान को टी20 लीग में खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन नबी पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश में सिलहट रायल्स में खेलते रहते हैं। अठारह वर्षीय खान को अपनी गुगली के लिये जाना जाता है। उनके नाम पर 62 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं। उन्होंने वनडे और टी20 दोनों में 31.31 विकेट लिये हैं।

नबी अफगानिस्तान के सीनियर क्रिकेटर हैं। उन्होंने 72 वनडे और 52 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। 

 

Trending news