Trending Photos
नई दिल्ली: चंद दिनों पहले यह खबर आई थी कि रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर दिल जीतने वाली दीपा कर्माकर देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिले बीएमडब्ल्यू कार उन्हें लौटाने का फैसला किया है। लेकिन अब यह खबर आ रही है कि त्रिपुरा सरकार दीपा के घर के आसपास सड़कों का निर्माण और चौड़ा कराएगी ताकि दीपा आसानी से सचिन से तोहफे में मिली बीएमडब्ल्यू कार को चला सके।
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दीपा के बीएमडब्ल्यू कार लौटाने के फैसले के बाद राज्य सरकार ने दीपा के घर के आसपास सड़कों के निर्माण, मरम्मत और चौड़ीकरण का काम शुरू करने का फैसला किया है। गौर हो कि चंद दिन एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर आई थी कि दीपा ने यह कार इसलिए लौटाने का फैसला किया क्योंकि त्रिपुरा के उनके होमटाउन अगरतला में न तो इस कार के लायक ढंग की सड़कें हैं और ना ही इसका (बीएमडब्ल्यू कार का) कोई सर्विस सेंटर।
रिपोर्ट के मुताबिक सीपीआई (एम) राज्य ईकाई के सचिव बिजन धर के अनुसार दीपा ने कुछ समय पहले सिविक अथॉरिटी से सड़के बनाने और चौड़ा करने की अपील की थी। दीपा के अनुरोध पर सड़कों का फिर से निर्माण और मरम्मत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर शहर के मेयर और राज्य सरकार के शहरी विकास मंत्री भी तत्पर है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस परियोजना में लगभग 70 से 80 लाख खर्च रुपए खर्च होंगे। इसके तहत कुछ जगहों पर सड़कों को चौड़ा और नए सिरे से उसका निर्माण किया जाएगा।
वर्ष 1896 से हो रहे ओलिंपिक में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई भारतीय जिमनास्ट फाइनल में पहुंचा था। दीपा भारत की ओर से ओलिंपिक में जाने वाली पहली महिला जिमिनास्ट थीं। 52 साल बाद दीपा ओलिंपिक के जिमनास्टिक में हिस्सा लेने वाली एथलीट बनी थीं। गौर हो कि पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सितंबर में रियो ओलिंपिक में मेडल विजेता पीवी सिंधु, जिमनास्ट दीपा कर्माकर, रेसलर साक्षी मलिक और सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को सम्मानित किया था। सचिन तेंदुलकर ने 30 लाख रुपये की ये कार दीपा को सौंपी थी। दीपा के अलावा बैडमिंटन में सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु और कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक को भी ऐसी ही कार सौंपी गई थी।