पीवी सिंधु और ताई जू यिंग मंगलवार को एशियन गेम्स में बैडमिंटन के फाइनल में आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच हुए अब तक के मुकाबलों में ताई जू का पलड़ा भारी है. वे सिंधु को दो बार फाइनल में हरा चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पीवी सिंधु और ताई जू यिंग मंगलवार को सुबह 11.40 से आमने सामने होंगी. दोनों खिलाड़ी एशियन गेम्स में बैडमिंटन के फाइनल में पहली बार पहुंची हैं. इतना ही नहीं, यह दोनों देशों के लिए भी पहला मौका है, जब इनका कोई खिलाड़ी बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचा है.
ताई जू से सिर्फ 3 मैच जीत सकी हैं सिंधु, 9 हारी हैं
ताइवान की ताई जू यिंग के खिलाफ पीवी सिंधु के आंकड़े अच्छे नहीं हैं. अगर उन्हें गोल्ड जीतना है, तो इन आंकड़ों को भुलाकर कोर्ट में उतरना होगा. दोनों खिलाड़ी दो साल में तीसरी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में उतरेंगी. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों का 2016 और 2017 में हॉन्गकॉन्ग ओपन के फाइइनल में भिड़ी थीं और दोनों ही बार ताई जू यिंग जीती थीं.
पीवी सिंधु vs ताई जू यिंग
देश भारत ताइवान
उम्र : 23 24
रैंकिंग 3 1
आमने-सामने 3 9
ताई जू यिंग ने लगातार छह मैच जीते
ताई जू यिंग और सिंधु के बीच यह 13वां मुकाबला था
ताई जू यिंग ने इनमें से 10 मैच जीते हैं. सिंधु 3 जीतीं
ताई जू यिंग, सिंधु को लगातार छह मैच में हरा चुकी हैं
सिंधु ने ताई जू को आखिरी बार रियो ओलंपिक में हराया था