VIDEO : धोनी की 'कप्तानी' के बिना नहीं चलता टीम इंडिया का काम, यकीन ना हो तो देख लीजिए
Advertisement
trendingNow1328561

VIDEO : धोनी की 'कप्तानी' के बिना नहीं चलता टीम इंडिया का काम, यकीन ना हो तो देख लीजिए

एक जून से इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. इससे पहले 28 मई को न्यूजीलैंड और भारत के बीच अभ्यास मैच खेला गया. भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को केनिंग्टन ओवल मैदान पर हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 45 रनों से हरा दिया. भारत को हालांकि यह जीत डकवर्थ लुइस नियम से मिली.

चैंपियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैच में धोनी का 'कैप्टन अवतार' (Still grab)

नई दिल्ली : एक जून से इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. इससे पहले 28 मई को न्यूजीलैंड और भारत के बीच अभ्यास मैच खेला गया. भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को केनिंग्टन ओवल मैदान पर हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 45 रनों से हरा दिया. भारत को हालांकि यह जीत डकवर्थ लुइस नियम से मिली.

इस अभ्यास मैच के दौरान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का कप्तान वाला अवतार नजर आया. न्यूजीलैंड के साथ पहले वॉर्म-अप मैच में धोनी वो किया जो सही मायनों में कप्तान का काम होता है. 
 
महेंद्र सिंह धोनी अभी भी टीम के साथ हैं और समय-समय पर कप्तान विराट कोहली की मदद करते रहते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. प्रैक्टिस मैच से पहले टीम मीटिंग में भी कप्तान विराट कोहली के टीम को संबोधित करने के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को फील्डिंग समझाई. 

बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है, इसके अलावा मैच के दौरान भी धोनी कोहली की फील्डिंग लगाने में मदद करते रहे.

मोहम्मद समी के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को 189 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने शिखर धवन (40) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 52) के बल पर जीत हासिल की. 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 26 ओवरों में तीन विकेट पर 129 रन बना लिए थे, तभी तेज बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और अंतत: यहीं समाप्त भी हुआ. डकवर्थ लुइस नियम से भारत को 26 ओवरों में 85 रन का लक्ष्य निर्धारित किया गया और भारत को 45 रनों से विजेता घोषित किया गया.

Trending news