जन्मदिन विशेष : 10 कारण, जो आपको विराट कोहली का फैन बनाते हैं
Advertisement
trendingNow1349613

जन्मदिन विशेष : 10 कारण, जो आपको विराट कोहली का फैन बनाते हैं

करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके विराट ने अपने खेल से तो लोगों को अपना फैन बनाया ही है, लेकिन विराट के शानदार खेल से इतर भी कुछ ऐसी बातें हैं, जो उनका फैन बनने को मजबूर कर देती हैं. 

 विराट कोहली आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं (PIC : INSTAGRAM)

नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली रविवार यानि 5 नवंबर 2017 को को 29 साल के हो गए हैं. विराट कोहली आज क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा नाम बन चुके हैं जो किसी के लिए भी अनसुना नहीं हो सकता. आज हर बच्चा उनके जैसा बनना चाहता है. हर मां-बाप अपने बच्चे को विराट की तरह कामयाब बनता देखना चाहते हैं. हर लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड में विराट जैसा स्टाइल देखना चाहती है. करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके विराट ने अपने खेल से तो लोगों को अपना फैन बनाया ही है, लेकिन विराट के शानदार खेल से इतर भी कुछ ऐसी बातें हैं, जो उनका फैन बनने को मजबूर कर देती हैं. 

  1. विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को हुआ था
  2. विराट कोहली ने टीम इंडिया के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन 
  3. आज हर बच्चा विराट कोहली की तरह बनना चाहता है

1. विराट कोहली हमें सिखाते हैं कि स्वास्थ्य और फिटनेस कितनी जरुरी है. उनका कहना है- आराम का दिन धोखे का दिन होता है. कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए. 

 

Never stop working hard. Make everyday count!

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

How many one handed push ups can you do? #TrainToLive #LiveToTrain 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

2. लव लाइफ : विराट कोहली अपनी लव लाइफ और अपने निजी रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. वह उनका सम्मान भी करना जानते हैं और सारी दुनिया के सामने उसे स्वीकार करना भी. जब तब आलोचकों को कड़ा जवाब देते हैं, जब कोई उनके पार्टनर के खिलाफ गलत बोलता है.

 

Much needed break with my

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

3. महिला दिवस के मौके पर अपनी मां और अपनी प्रेमिका दोनों को एक बराबरी का दर्जा देकर विराट ने एक बार फिर साबित किया कि वह सभी को एक नजर से देखते हैं.

4. बच्चों के साथ विराट कोहली बिल्कुल बच्चे जैसे हो जाते हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा, हरभजन सिंह की बेटी हिनाया, अपने भतीजे और दूसरे बच्चों के साथ विराट को अक्सर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.

 

My reunion with Ziva. What a blessing it is to be around pure innocence

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

Meet the cowboys! 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

Interacting with these little angels is blissful. Such innocence and transparency about them. Amazing

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

5. सेल्फी लेने में भी कप्तान विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है. विराट जब भी इंस्टाग्राम पर कोई तस्वीर शेयर करते हैं. इंटरनेट पर धमाल मच जाता है.

 

Day off means hit the sack

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

6. विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. आप विराट को कई मौकों पर शानदार डांस करते हुए देख सकते हैं. खेल का मैदान हो या दोस्तों के साथ मस्ती, विराट हर महफिल में अपने डांस मूव से जान फूंक देते हैं.

7. विराट कोहली गायिकी में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. एक बार मंच पर गाने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ी.

 

Few moments back at the indian high commission gathering. Thanks @yuvisofficial for the video paji. I love this song

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

8. एक्टिंग के मामले में विराट कोहली अव्वल हैं. डब्समैश वीडियो में विराट का स्टाइल काफी नैचुलर रहता है.

 

Haha sandy good acting skills bro #greattiming @sandymanaxl

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

9. सामाजिक मुद्दों पर भी विराट कोहली हमेशा आगे रहते हैं. वह ना केवल मदद करते हैं बल्कि समाज के दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं.

 

This Diwali, let's change things up. #HappyDiwali #FestivalOfLights #StayWrogn

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

10. विराट कोहली जानवरों से बेहद प्यार करते हैं. वह अक्सर अपने पैट डॉग ब्रूनो के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

 

#gorgeous nature amazes me

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

Hahaha this is proper domination. Love this little stud

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

गौरतलब है कि महज 29 साल की उम्र में ही विराट कोहली क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड बना रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी- 20 मैच में उन्होंने 7 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. इससे पहले उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 9 हजार रन के आंकड़े को छुआ था, वहीं एकदिवसीय शतक लगाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज में अपने करियर का 32वां शतक जड़ा था. कोहली इस वक्त आईसीसी वनडे औरटी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर हैं. साथ ही उनकी कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम भी नंबर एक के पायदान पर काबिज है.

Trending news