जेमिमाह अब तक इस टूर्नामेंट में दो शतक बना चुकी हैं. अंडर 19 सुपर लीग में उनका औसत 300 से ऊपर है.
Trending Photos
नई दिल्ली : मुंबई क्रिकेट का नया अध्याय उस समय लिखा गया जब एक युवा स्टार जेमिमाह रोड्रीग्स घरेलू क्रिकेट में अंडर 19 खेल रही थीं. 16 वर्षीय रोड्रीग्स अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं और वर्तमान में सौराष्ट्र के लिए खिलाफ औरंगाबाद में खेल रही थीं. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अंडर 19 वनडे लीग में विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 163 गेंदों पर नाबाद 202 रनों की शानदार पारी खेली.
उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 50 ओवरों में दो विकेट पर 347 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जेमिमाह अब तक इस टूर्नामेंट में दो शतक बना चुकी हैं. अंडर 19 सुपर लीग में उनका औसत 300 से ऊपर है. उन्होंने 10 मैचों में लगभग 700 रन बनाए हैं.
खुलासा: हरमनप्रीत ने 'एक हाथ' से खेली 171 रनों की ऐतिहासिक पारी !
रोड्रीग्स की इन उपलब्धियों ने उन्हें मुंबई की इलीट कंपनी में शामिल कर दिया है. इस इलीट कंपनी ने अनेक क्रिकेटर दिए हैं, जिन्होंने अनेक स्तरों पर भारत के लिए मैच जीते हैं.
सचिन की तरह है इस महिला क्रिकेटर की कहानी, अखबार में नाम छपवाने के जूनुन ने बनाया स्टार प्लेयर
बता दें कि जेमिमाह रोड्रीग्स ने पहले 52 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. फिर 116 गेंदों में 153 रनों की पारी खेली और आखिर में 163 गेंदों में 202 रनों की नाबाद पारी खेली.
Mumbai’s Jemimah Rodrigues, aged 16, made 202* in 163 balls, in the Women's 50 over tournament at Aurangabad vs Saurashtra#starinthemaking pic.twitter.com/fyYBjA0WBz
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 5, 2017
बता दें कि महिला अंडर 19 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाली जेमिमाह दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले यह कारनामा स्मृति मंधाना कर चुकी हैं. मंधाना ने महिला अंडर 19 वनडे लीग में 2013 में 224 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
2nd player to score a Double Century in Women's U19 One-Day Competition after Smriti Mandhana (224* in 2013). https://t.co/HrTOszq86n
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) November 5, 2017
रोड्रीग्स से पहले पृथ्वी शॉ का नाम सुर्खियों में था, जब उन्होंने एक स्थानीय टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए थे. जेमिमाह रोड्रीग्स ने बहुत छोटी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. पहले वह एक गेंदबाज के रूप में खेलती थीं, लेकिन आज वह शानदार बल्लेबाज बन गई हैं.
End Innings: Mumbai - 347/2 in 49.6 overs (Jemimah R 202 off 161, J R Pawar 8 off 13) #SAUvMUM @paytm #U19Oneday #League
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 5, 2017
दिलचस्प बात है कि राष्ट्रीय टीम में अपने बुलावे का इंतजार कर रही रोड्रीग्स अंडर-17 हॉकी में मुंबई का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं.