पीएसएल के अभी तीन मैच ही पाकिस्तान में होंगे जिससे अगले साल पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित करने के लिये रास्ता साफ हो सकता है.
Trending Photos
कराची : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के तीसरे सत्र की कल दुबई में शुरूआत होगी जिसमें इस बार छठी टीम और अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जुड़े हैं और जिसके तीन मैच स्वदेश में खेले जाएंगे. मुल्तान सुल्तान्स के रूप में नयी टीम तथा शेन वाटसन और ब्रेंडन मैकुलम जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के जुड़ने से पिछले वर्षों में स्पाट फिक्सिंग विवादों से घिरे इस टी20 टूर्नामेंट को नया जीवन मिला है. पीएसएल के तीन मैचों का आयोजन लाहौर और कराची में करने का फैसला किया गया है जिससे अगले साल पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित करने के लिये रास्ता साफ हो सकता है.
सुल्तान्स के कोच अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और कप्तान शोएब मलिक हैं. उसका पहला मैच गुरूवार को दुबई में मौजूदा चैंपियन पेशावर जल्मी से होगा. इससे पहले उदघाटन समारोह होगा जिसमें अमेरिकी रैपर जैसन डेरूलो भी शिरकत करेंगे. आतंकी हमलों के कारण पाकिस्तान पिछले कुछ वर्षों से अपने घरेलू मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कर रहा है.
ये होगा केविन पीटरसन का आखिरी टूर्नामेंट, कह देंगे क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा
सुरक्षा में नाटकीय सुधार के बाद पिछले साल पीएसएल फाइनल लाहौर में कराया गया था. इस साल तीन में से दो प्लेआफ लाहौर में करवाने की योजना है जबकि 25 मार्च को होने वाले फाइनल की मेजबानी कराची का नेशनल स्टेडियम करेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2019 में पूरा टूर्नामेंट स्वदेश में खेला जाएगा. उन्होंने कहा की यूएई में आफगानिस्तान और अरब टी20 क्रिकेट लीग के आयोजन के कारण अमीरात क्रिकेट बोर्ड से गतिरोध हो सकता है क्योंकि इसका आयोजन पीएसएल से ठीक पहले या हमारे अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान हो सकता है.
उन्होंने टूर्नामेंट से पूर्व दुबई से एएफपी से कहा, ‘‘इससे किसी शीर्ष टीम के साथ पाकिस्तान में पूर्णकालिक श्रृंखला के आयोजन का रास्ता साफ होगा. हमें खुशी है कि पीएसएल दो वर्षों में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बन गया है.’’ इससे पहले नजम सेठी ने कहा था, ‘‘किसी स्तर पर हमें जोखिम उठाना होगा और अब हम पीएसएल को पूरी तरह पाकिस्तान में आयोजित करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं. इसके लिए कराची और मुल्तान तैयार हैं जबकि हम रावलपिंडी और पेशावर में तैयारियां कर रहे हैं.’’
INDvsSA : इस खिलाड़ी ने बताया, कैसी होगी दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी रणनीति
(इनपुट भाषा)